16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार से शुरू हुआ नया साल 2023, सूर्य देव का रहेगा वर्ष भर राज, पहले ही दिन छह शुभ योग

नये साल 2023 की शुरुआत रविवार से हो रही है. जिससे पूरे साल सूर्य ग्रह का प्रभाव रहेगा. जिस जातक की कुंडली में सूर्य उच्च स्तर का होगा, उन्हें मान सम्मान की प्राप्ति होगी. नए साल में छह योगों का संयोग भी बन रहा है। यह संयोग अत्यंत शुभ फलदायी होगा.

नए साल 2023 की शुरुआत रविवार से हो रही है, इसलिए इस पूरे साल सूर्य का खास प्रभाव रहेगा. जिस जातक की कुंडली में सूर्य उच्च स्तर का होगा, उसे इस पूरे वर्ष मान सम्मान की प्राप्ति होगी. नए साल में छह योगों का संयोग बन रहा है. यह संयोग शुभ फलदायी है. नए साल के पहले दिन छह योगों में शिव योग, शश योग, सर्वार्थसिद्धि योग, सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बन रहा है.

1 जनवरी को ऐसी होगी सूर्य ग्रह की स्थिति

2023 के पहले दिन 1 जनवरी को सूर्य ग्रह और बुध ग्रह बुध धनु राशि में मौजूद रहेंगे. इसी तरह शुक्र ग्रह और शनि ग्रह मकर में रहेंगे. गुरु ग्रह मीन राशि में और चंद्र ग्रह के साथ राहु मेष में होगा. केतु ग्रह तुला में रहेगा. ग्रहों और राशि की यह स्थिति शुभ मानी जा रही है. खासकर मेष, तुला, धनु, मकर, मीन, राशि वालों के लिए बेहद शुभ है.

नये साल में सूर्य के गोचर से इन राशियों के आयेंगे अच्छे दिन

सूर्य देव नए साल में मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मेष, सूर्य देव की उच्च राशि मानी गई है. जब कोई भी ग्रह अपनी उच्च राशि में प्रवेश करता है तो वह सबसे अधिक शक्तिशाली हो जाता है. जिसके परिणामस्वरूप गोचर का पूर्ण फल प्राप्त होता है. आइए जानते हैं कि नए साल में सूर्य के गोचर से किन राशियों के अच्छे दिन आएंगे. 

मेष राशि

नये साल की शुरुआत में सूर्य के प्रभाव से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. सूर्य मेष राशि के पंचम भाव के स्वामी होने के साथ-साथ योगकारक भी हैं. इनका लग्न भाव में गोचर बहुत ही शुभ परिणाम देता है. इसमें भी अगर कुंडली में सूर्य त्रिकोण में ही स्थिति हों, तो अत्यंत शुभ परिणाम मिलते हैं. सूर्य देव इस राशि के जातकों को पंचम भाव के शुभ फल देंगे. यानी प्रेम प्रसंगों में सफलता, संतान का सुख, प्रतियोगिता परीक्षा में संतान को सफलता मिलेगी. इस दौरान शिक्षा, शेयर बाजार, निवेश आदि से जुड़े लोगों को विशेष कामयाबी मिलेगी.

कर्क राशि

सूर्य कर्क राशि के दूसरे भाव के स्वामी हैं और दशम भाव में गोचर कर रहे हैं. यानी कार्यक्षेत्र में बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा. नई जॉब का ऑफर मिलने के योग बन रहे हैं. इसके अलावा नौकरी में प्रमोशन मिल सकती है. कारोबार से जुड़े लोगों को जबरदस्त मुनाफा होगा और बैंक बैलेंस बढ़ेगा.

सिंह

नये साल में सूर्श् सिंह राशि में त्रिकोण भाव यानी नवम स्थान में गोचर कर रहे हैं. राशि के स्वामी का भाग्य स्थान में गोचर इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इस समय जातकों के रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. सुकून महसूस करेंगे. कारोबार या नौकरी के सिलसिले में लंबी यात्रा हो सकती है, जो भविष्य में काफी लाभदायक सिद्ध होगी. मेहनत का फल मिलेगा.

मकर

नये साल की शुरुआत में सूर्य देव का मेष राशि में गोचर मकर राशि के जातकों के लिए शुभ है. सूर्य देव इस राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करने जा रहे हैं. जिसे भौतिक सुख और माता का स्थान माना जाता है. ऐसे में इस राशि के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही आप घर, वाहन, भूमि या कोई लग्जरी सामान भी खरीद सकते हैं. मां के साथ रिश्ते मुधर और मजबूत होंगे.

सूर्य देव को प्रसन्न करने के नए साल के पहले दिन करें ये उपाय

  • 1 जनवरी 2023, रविवार को स्नान के बाद उगते सूरज को जल दें.

  • धन की देवी मां लक्ष्मी की भी पूजा भी करें.

  • ऐसा करने से सूर्य देव के साथ-साथ माता लक्ष्मी का भी पूरे वर्ष आशीर्वाद मिलेगा. 

  • कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो आपको 1 जनवरी 2023 दिन रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें