9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2025: नए साल का जश्न मनाए हिमाचल-उत्तराखंड की इन वादियों पर

New Year 2025: नए साल का जश्न मनाने के लिए कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के इन वादियों की जरूर सैर करें.

New Year 2025: साल 2024 बस चंद घंटों का और मेहमान है. एक दिन बाद नए साल 2025 का आगमन हो जाएगा. ऐसे में अगर आप नए साल में कहीं घूमने या हिल स्टेशन पर नए साल का सेलिब्रेशन करने की सोच रहे हैं तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सैर कर सकते हैं. यहां की हसीन वादियों से आप नए साल की शुरुआत कर सकते हैं. दोनों प्रदेशों में कई सारे हिल स्टेशन हैं जहां की प्राकृतिक सौंदर्यता का आप आनंद ले सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि नए साल के मौके पर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की किन-किन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Travel Tips: ठंड में भी गर्मी का देगा मजा, भारत के इन इलाकों की करें सैर

कानाताल हिल स्टेशन

प्रकृति की गोद में बसा कानाताल हिल स्टेशन उत्तराखंड में है. यह राजधानी देहरादून से ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में आप नए साल की सैर के लिए यहां जरूर आ सकते हैं. इसे सीक्रेट हिल स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है. इस हिल स्टेशन से आप हिमालय को देख सकते हैं. यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग कर आप प्राकृतिक वादियों का आनंद ले सकते हैं.

मसूरी हिल स्टेशन

अगर आप साल 2025 में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको मसूरी जरूर आना चाहिए. यहां मौजूद हिल स्टेशन को हिल स्टेशनों की रानी कहा जाता है. इस हिल स्टेशन की सैर के लिए न सिर्फ भारतीय बल्कि बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी आते हैं.

कसौली हिल स्टेशन

कसौली हिल स्टेशन को शिमला हिल स्टेशन से भी खूबसूरत माना जाता है. इस हिल स्टेशन की एक पौराणिक मान्यता प्रचलित है. माना जाता है कि यहां भगवान हनुमान जी आए थे. अगर नए साल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कसौली हिल स्टेशन जरूर घूमना चाहिए.

Travel Tips से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

चैल हिल स्टेशन

2025 में प्राकृतिक वादियों और हिल स्टेशन घूमने के इरादा बना रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश में स्थित हिल स्टेशन जरूर जाएं. यहां आपको प्रकृति का बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा. यहां बादलों से घिरा हुआ हिमालय को देख सकते हैं.

नैनीताल

नए साल के मौके पर उत्तराखंड घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको नैनीताल जरूर जाना चाहिए. यहां न सिर्फ भारतीय सैलानी मिलेंगे बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं. इसे उत्तराखंड के बेहतरीन पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है. यहां की हसीन वादियों की सैर कर के एक अच्छी यादों को संजो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नये साल में दिल्ली के आसपास घूमने की ये है परफेक्ट जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें