Chandra Grahan 2022 November: साल का दूसरा और आखिरी ग्रहण दिवाली के समय लगा था और अब नवंबर में साल का आखिरी और दूसरा चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) लगने जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार 8 नवंबर 2022 को चंद्रग्रहण लगने वाला है. सूर्य ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद यानी 8 नवंबर को कार्तिक महीने की पूर्णिमा पर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा. ऐसे में आपको चंद्र ग्रहण से जुड़ी अहम जानकारी के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
चंद्रग्रहण 08 नवंबर 2022 यानी मंगलवार को शाम 05 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा.
चंद्रग्रहण का सूतक 8 नवंबर की सुबह 09 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगा और सूतक काल शाम 06 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा.
Also Read: Chandra Grahan 2022: 8 नवंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण, 15 दिन में दो ग्रहण का देश पर पडे़गा अशुभ प्रभाव
8 नवंबर को लगने वाला चंद्रग्रहण भारत में कई हिस्सों में नजर आएगा. चंद्रग्रहण भारत में कोलकाता, सिलीगुड़ी, पटना, रांची, गुवाहाटी जैसे स्थानों पर देखा जा सकेगा. दुनिया में देव दीपावली के अगले दिन चंद्रग्रहण उत्तरी और पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, हिन्द महासागर, उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में नजर आएगा.
-
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार चंद्रग्रहण का सूतक काल ग्रहण से 9 घंटा पहले शुरू हो जाता है. जो साल का आखिरी चंद्रग्रहण भारत में दिखेगा.
-
चंद्रग्रहण भारत में 08 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर शाम 07 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.
-
मान्यता के अनुसार, ग्रहण काल में विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतनी चाहिए.
-
चंद्रग्रहण का सूतक काल को अशुभ माना जाता है. इस ग्रहण का सूतक काल 09 घंटे पहले ही प्रारंभ होगा और ग्रहण खत्म होने के बाद समाप्त हो जाएगा.
-
सूतक काल शुरू होने के बाद पूजा-पाठ आदि शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.
-
चंद्रग्रहण के दौरान यात्रा करना अशुभ माना जाता है. इसलिए ग्रहण काल के दौरान यात्रा से बचना चाहिए.
-
चंद्रग्रहण के दौरान नहीं सोना चाहिए और ना ही धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहिए।