26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब महिला सैनिकों को भी मिलेगा अधिकारियों के समान मैटर्निटी और चाइल्ड केयर लीव

रक्षा मंत्रालय ने महिला सैनिकों को बड़े अधिकारियों के समान मैटर्निटी, चाइल्ड केयर और चाइल्ड अडॉप्शन की छुट्टी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Undefined
अब महिला सैनिकों को भी मिलेगा अधिकारियों के समान मैटर्निटी और चाइल्ड केयर लीव 6

सशस्त्र बलों में अब अग्निपथ योजना के तहत महिलाओं को सैनिकों, नाविकों और वायु योद्धाओं के रूप में भर्ती करने के साथ, रक्षा मंत्रालय ने उन्हें बड़े अधिकारियों के समान मैटर्निटी, चाइल्ड केयर और चाइल्ड अडॉप्शन की छुट्टी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Undefined
अब महिला सैनिकों को भी मिलेगा अधिकारियों के समान मैटर्निटी और चाइल्ड केयर लीव 7

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी महिलाओं, चाहे अधिकारी हों या अन्य रैंक, को ऐसी छुट्टी देने के लिए नए नियमों को मंजूरी दे दी है. इस उपाय से सेना में महिलाओं की कामकाजी स्थितियों में सुधार होगा और उन्हें पेशेवर और पारिवारिक जीवन के क्षेत्रों में बेहतर तरीके से संतुलन बनाने में मदद मिलेगी.”

Undefined
अब महिला सैनिकों को भी मिलेगा अधिकारियों के समान मैटर्निटी और चाइल्ड केयर लीव 8

मंत्रालयके अनुसार, ‘‘इन नियमों के जारी हो जाने से सेना में सभी महिलाओं को समान रूप से ये छुट्टियां मिलेंगी, भले ही वे कोई अधिकारी हो या किसी अन्य रैंक पर कार्यरत हों.’’

Undefined
अब महिला सैनिकों को भी मिलेगा अधिकारियों के समान मैटर्निटी और चाइल्ड केयर लीव 9

मंत्रालय ने कहा कि ‘‘इस कदम से सेना में महिलाओं के लिए कामकाजी स्थितियों में सुधार होगा और उन्हें पेशेवर एवं पारिवारिक जीवन में बेहतर तरीके से संतुलन बनाने में मदद मिलेगी.’’

Undefined
अब महिला सैनिकों को भी मिलेगा अधिकारियों के समान मैटर्निटी और चाइल्ड केयर लीव 10

वहीं अधिकारियों ने बताया कि इस समय महिला अधिकारियों को प्रत्येक बच्चे के लिए पूरे वेतन के साथ 180 दिनों का मातृत्व अवकाश मिलता है, बशर्ते अधिकतम दो बच्चे हों. जहां सेवा करियर के दौरान कुल 360 दिनों की शिशु देखभाल छुट्टी दी जाती है, वहीं एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे को गोद लेने के बाद 180 दिनों की छुट्टी दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें