Numerology: हिन्दू शास्त्रों में मूलांक के बारे में बताया गया है, जिसके अनुसार लोगों का व्यवहार और स्वाभाव का पता उनके जन्म तारीख से लगाया जा सकता है. अंक शास्त्र में ऐसा ही एक मूलांक है, जिसकी लड़कियां बहुत ही जिद्दी होती हैं. शास्त्र के अनुसार, मूलांक 4 वाली लड़कियां अक्सर जिद्दी होती हैं. जिन लड़कियों का जन्म 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 होता है. इन तारीखों पर जन्में लोगों के स्वामी गृह राहु होते हैं, इस वजह से इनके भीतर जिद्दीपन होता है. अगर आपका या आपके पहचान में किसी लड़की का जन्म इनमें से किसी भी तारीख को हुआ है तो आप यहां उनके स्वाभाव या जिन्दगी के बारे में जान सकते हैं.
स्वाभाव
मूलांक 4 वाली लड़कियां अपनी स्थिरता के लिए जानी जाती हैं. लेकिन, ये अक्सर जिद्दी और दृढ़ निश्चयी होती हैं. वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं और हार नहीं मानतीं. वे स्वतंत्र और आत्मनिर्भर होती हैं और अपने निर्णय खुद लेना पसंद करती हैं. इसके साथ ही ये जोखिम लेने से बिल्कुल नहीं डरतीं और बहुत साहसी होती हैं. मूलांक 4 वाली लड़कियों को अनुशासन में रहना बेहद पसंद होता है और ये भरोसेमंद भी होती हैं.
करियर
मूलांक 4 वाली लड़कियां मेहनती होने के कारण अक्सर अपने करियर में सफल होती हैं. वे अपने काम के प्रति समर्पित रहती हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं. इनके लिए व्यवसाय, वित्त और प्रबंधन जैसे क्षेत्र सबसे अच्छे होते हैं.
लव लाइफ
मूलांक 4 वाली लड़कियां रोमांटिक होती हैं और किसी भी रिश्ते को पूरी जुनून के साथ निभाती हैं. हालांकि, इनको गुस्सा बहुत आता है, जिसका असर इनके वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है.
लाइफस्टाइल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चुनौतियां
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 4 वाली लड़कियां को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां हो सकती हैं. इनका जीवन राहु उलझन या भटकाव के लिए जाना जा सकता है. इसके साथ ही मानसिक तनाव भी इनके लिए एक परेशानी होती है.
ALSO READ: Rose Day Gift Ideas: रोज डे पर अपनी गर्ल फ्रेंड को दें ये खास गिफ्ट, देखते ही कहेगी ‘Wow so Sweet’