Name Personality Traits: ज्योतिष विज्ञान इस बात को मानता है कि किसी भी व्यक्ति के नाम का असर उसके जीवन पर अवश्य ही पड़ता है . राशियों का पता व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के आधार पर भी लगाया जाता है . बाद में आदमी राशिफल ज्ञात करता है तथा अपने राशि के स्वभाव के बारे में जानता है.
किंतु यहां पर हम जो आपको बताने जा रहे हैं वह राशि के बारे में नहीं बल्कि नाम के पहले अक्षर के बारे में बताने जा रहे हैं. तो हम इस लेख में आपको जिस अक्षर के नाम वालों के स्वभाव के बारे में बताएंगे वह ऊ अक्षर है . इसलिए अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ओ नाम वाले लोग (O name wale log )कैसे होते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए उत्तर मिल जाएगा .
अंक ज्योतिष के मुताबिक O अक्षर का भाग्य अंक 6 होता है. नाम का पहला अक्षर लोगों के बारे में कई राज बयां करता है. नाम जहां लोगों की पहचान कराता है वहीं ये उनके कई चारित्रिक गुण भी उजागर करता है. इससे व्यक्ति के बारे में काफी कुछ बताया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में इसका काफी महत्व है. अंक ज्योतिष के मुताबिक जानिए कैसे होते हैं O अक्षर से नाम वाले लोग.
वैवाहिक जीवन की बात करें तो ओ नाम की राशि वाले लोगों का विश्वास प्रेम विवाह पर अधिक होता है. साथ ही ये लोग काफ़ी रोमांटिक भी होते हैं.
आर्थिक रूप से ये लोग सम्पन्न होते हैं यानी कि इनके पास दौलत, शोहरत की कमी नहीं होती है. ये अपने पेशेवर जीवन और व्यक्तिगत जीवन को अलग रखते हैं तथा दोनों को अलग-अलग ही डील करते हैं. यही वजह है कि ये अपने करियर में तरक्की करते हैं तथा इन्हें अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलता है.
दोस्तों ओ नाम के लोगों में प्रेम विवाह के प्रति अधिक रुचि होती है और यह लोग अधिकतर प्रेम विवाह ही करते हैं . लेकिन यह लोग अपने घर परिवार को साथ लेकर चलने वाले भी होते हैं तथा इस मामले में यह पीछे नहीं रहते . ओ नाम वाले लोग ( O name wale log ) जिसे भी अपना पार्टनर बनाते हैं उसे हर हाल में खुश रखते हैं . इनके लिए इनका प्यार बहुत ही मायने रखता है.
सुंदरता की तो पूछिए ही मत. ओ नाम के लोग बहुत सुंदर और आकर्षक होते हैं . जिससे यह लोग दूसरों पर आसानी से अपना प्रभाव छोड़ देते हैं. ओ नाम वाले लोगों में ऊर्जा भरपूर पाई जाती है . इसलिए जिस क्षेत्र में यह लोग कार्य करते हैं वहां इन्हें दूसरे लोग बहुत ही पसंद करते हैं . इनके स्वभाव के कारण इनका प्रमोशन आसानी से होता है और यह लोग लगातार तरक्की करते रहते हैं .