13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flower Festival: 17 मई से शुरू हो रहा ऊटी फ्लावर फेस्टिवल, जानिए देश के अन्य मशहूर फ्लावर फेस्टिवल्स के बारे में…

भारत में ऐसी बहुत सारी घाटियां हैं, जहां आपको रंग-बिरंगे फूलों का संसार देखने को मिलेगा. इन्हीं में से एक तमिलनाडु के सबसे लोकप्रिय और फॉस हिल स्टेशन ऊटी, जहां हर साल मई में फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन होता है.

Flower Festival:भारत हर तरह से एक समृद्ध देश है. लोग और उनकी बोली से लेकर यहां मिलने वाले पेड़ों और फूलों तक हर एक चीज में आपको विविधता दिखने को मिलेगी. भारत में ऐसी बहुत सारी घाटियां हैं, जहां आपको रंग-बिरंगे फूलों का संसार देखने को मिलेगा. इन्हीं में से एक तमिलनाडु के सबसे लोकप्रिय और फॉस हिल स्टेशन ऊटी, जहां हर साल मई में फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन होता है. इस साल यह फ्लावर फेस्टिवल 17 मई से शुरू हो रहा है, जो 22 मई तक चलेगा. इस फेस्टिवल को देखने के लिए देशभर से लाखों लोग ऊटी पहुंचते हैं. ऊटी गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए बेहतरीन जगह भी है. जानिए इस फेस्टिवल की खासियत के साथ-साथ देशभर में लगने वाले कुछ प्रमुख फ्लावर फेस्टिवल के बारे में.

द फ्लावर शो, ऊटी

मई का महीना आपकी अगली दक्षिण भारत की यात्रा के लिए बिल्कुल सही है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस समय तमिलनाडु के सबसे लोकप्रिय और फॉस हिल स्टेशन ऊटी में आपको फूलों का सबसे शानदार उत्सव देखने के लिए मिलेगा. इस साल यह उत्सव 17 मई से शुरू हो रहा है, जो 22 मई तक चलेगा. साल 1896 में शुरू हुआ ये फेस्टिवल तमाम तरह के पौधों और फूलों को एक साथ देखने का बहुत बढ़िया मौका है. इस फ्लावर शो में आपको फूलों के साथ-साथ फलों और सब्जियों की भी बढ़िया वैरायटी देखने के लिए मिलेगी. इस फेस्टिवल में आपको फूलों से बनी रंगोली भी मिलेगी, जिसमें फूलों को जापानी संस्कृति के मुताबिक सजाया जाता है. इसके साथ ही आसपास में स्थित रोड गार्डन और सिम्स पार्क में भी तमाम कार्यक्रम देख सकते हैं.
कब : मई
कहां: गवर्नमेंट बोटैनिकल गार्डन, ऊटी

द ट्यूलिप फेस्टिवल, श्रीनगर

ये फेस्टिवल केवल जम्मू ही नहीं, बल्कि देशभर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस फेस्टिवल में ट्यूलिप की 70 से भी ज्यादा किस्में देखने के लिए मिल सकती हैं. यह फेस्टिवल हर साल अप्रैल के महीने में आयोजित होता है. यहां आपको कोई हजार या लाख फूल नहीं मिलेंगे, बल्कि इस फेस्टिवल में लगभग 10 लाख से भी ज्यादा फूलों को प्रदर्शित किया जाता है, क्योंकि इस महोत्सव का आयोजन डल झील के बेहद नजदीक किया जाता है.इसलिए आप फेस्टिवल देखकर डल झील पर शिकारा की सवारी करने भी जा सकते हैं. इस गार्डन से बर्फीले जबरवान पहाड़ों का बेहतरीन नजारा दिखायी देता है, जो इस उत्सव की खूबसूरती को और बढ़ा देता है. इस फेस्टिवल में कश्मीरी हैंडीक्राफ्ट और कश्मीरी खाने के स्टॉल भी लगाये जाते हैं. इस जगह पर आप फूलों के साथ-साथ कश्मीरियत का भी बढ़िया अनुभव के सकते हैं.
कब: मार्च से अप्रैल
कहां: इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन, श्रीनगर

गुलाबों का फेस्टिवल, चंडीगढ़

चंडीगढ़ को भारत के सबसे बढ़िया प्लानिंग वाले शहरों में गिना जाता है, लेकिन इस शहर को खास बनाने के पीछे केवल यही एक वजह नहीं है, प्रत्येक वर्ष चंडीगढ़ में आयोजित होने वाला गुलाबों का फेस्टिवल भी इस शहर की खुशसूरती को चार चांद लगाता हैं. चंडीगढ़ में दो प्रमुख बगीचे हैं-जाकिर हुसैन रोज गार्डन और लेजर वैली. फरवरी के महीने में ये दोनों बगीचे गुलाबों के उत्सव के मेजबानी करते हैं, जिसको फेस्टिवल ऑफ गार्डेन्स भी कहा जाता है. गुलाबों की तमाम वैरायटी के अलावा यहां आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा. साल के इस समय इन दोनों बागीचों में उत्सव जैसा माहौल होता है. यहां आपको तरह-तरह के खाने के साथ झूलों और ड्रिंक्स का भी ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा यहां की सारी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें फोटोग्राफी भी शामिल है.
कब: फरवरी
कहां: जाकिर हुसैन गार्डन, चंडीगढ़

इंटरनेशनल फ्लावर फेस्टिवल, गंगटोक

पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में पौधों और जानवरों की इतनी भरमार है कि आपको विश्वास नहीं होगा. कुछ लोग हैं जो इसके बारे में बहुत अच्छे से जानते हैं, लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें पूर्वोत्तर और खासतौर से सिक्किम के बारे में अच्छे से नहीं पता है. मार्च या अप्रैल में होने वाले इंटरनेशनल फ्लावर फेस्टिवल में ऑर्किड की लगभग 600 से ज्यादा प्रजातियां दिखायी जाती हैं. साथ ही इस फेस्टिवल में रोडोडेंड्रॉन की भी लगभग 50 किस्में प्रदर्शित की जाती हैं. इस फेस्टिवल में आपको ग्लेडियोला और गुलाब के फूल भी देखने के लिए मिलेंगे. गंगटोक फ्लावर फेस्टिवल की खासियत ये भी है कि इस फेस्टिवल में आपको फूड और राफ्टिंग जैसी चीजें करने का भी ऑप्शन दिया जाता है. फेस्टिवल के दौरान आपको सिक्किम का पारंपरिक नृत्य, लोकल आर्ट और याक सफारी करने का मौका भी मिलता है, जो आपके पूरे अनुभव को बेहद शानदार बना देगा.
कब: अप्रैल
कहां: व्हाइट हॉल, गंगटोक

लालबाग फ्लावर शो, बेंगलुरु

अगर आप सोचते हैं कि बेंगलुरु केवल सॉफ्टवेयर से जुड़े लोगों के लिए ही बना है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अगर आपको फूलों से लगाव है, तो आपको बेंगलुरु का फ्लावर शो बहुत पसंद आयेगा. इसमें एक शो जनवरी में गणतंत्र दिवस के दिन मनाया जाता है. वहीं, दूसरा फ्लावर शो अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित किया जाता है. इन दोनों फ्लावर शो का आयोजन लालबाग गार्डन में ही होता है, जो अपने आप में किसी राजमहल से कम नहीं है. फ्लावर शो के दौरान इस गार्डन में आपको फूलों से बने स्मारक, शाही सैनिक, हाथी और घोड़े देखने के लिए मिलेंगे. अगर आपको भी प्रकृति की ऐसी सुंदर छटा देखने का मन है, तो बेंगलुरु का फ्लावर शो में जरूर शामिल होना चाहिए.
कब: 15 अगस्त, 26 जनवरी
कहां : लालबाग बोटैनिकल गार्डन, बेंगलुरु

चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल, शिलांग

शिलांग की खूबसूरती के बारे में कौन नहीं जानता है. आखिर ये देश के सबसे प्यारे राज्यों में से है. इस राज्य को और भी प्यारा बनाता है यहां होने वाला चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल, जिसको देखने के लिए देशभर से लोग आते हैं. चेरी ब्लॉसम के पेड़ साल के अंत में गुलाबी फूलों से भर जाते हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं.
कब: नवंबर
कहां: शिलांग

Also Read :Mysterious Pink Lake: इस रहस्यमयी झील का पानी है गुलाबी, इसलिए खींचे चले आते हैं Tourists

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें