16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Optical Illusion IQ Test : चेक करें अपना विजुअल स्किल, 10 सेकंड में बताएं TOM के पास कहां छिपा है MAN

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन की यह पहेली बड़ी ही दिलचस्प है.आईक्यू टेस्ट के लिए इस तस्वीर में छिपे जवाब को केवल 1 प्रतिशत लोग ही निकाल पाते हैं वरना 99 प्रतिशत लोगों की आंखें तो गजब का धोखा खाती हैं. अगर आपका आईक्यू कमाल है तो 10 सेकेंड में खोजकर बताएं कि TOM के पास कहां छिपा है MAN.

Optical Illusion: क्या आप ये मानते हैं कि आपका आईक्यू बेहद कमाल है और फटाक से किसी भी पहले की सुलझा सकते हैं. अगर वाकई ऐसा है तो क्यों ना एक ऑप्टिकल इल्यूजन आईक्यू टेस्ट हो जाए. आपको 10 सेकेंड में इस तस्वीर में ध्यान से देखकर बताना है कि हमेशा जेरी के पीछे भागने वाले टॉम ने अपने पास MAN को कहां छिपाया है. इस तस्वीर को देखकर भ्रमित होने वाले लोगों में मात्र 1 फीसदी लोग ही इसका समय सीमा के भीतर जवाब दे पाते हैं. वरना बाकी तो जवाब के लिए माथा पच्ची करते रह जाते हैं. तो चलिए आपका टाइम भी स्टार्ट होताा है अब ..

10

9

8

7

6

5

4

3

2

1

और टाइम समाप्त

क्या आपने बिल्ला के पास से इन लकीरों में छिपे मैन को 10 सेकेंड में खोज निकाला. अगर हां तो आपको बधाई. अगर नहीं खोज पाए तो जवाब हम देंगे.

यहां मिलेगा जवाब
Undefined
Optical illusion iq test : चेक करें अपना विजुअल स्किल, 10 सेकंड में बताएं tom के पास कहां छिपा है man 2

इस चित्र पहेली में मैन बिल्ला के पैरों के ठीक नीचे छिपा है. इस ऑप्टिकल इल्यूजन में आप ध्यान से देखें तो तस्वीर में बिल्ली के बिस्तर पर MAN लिखा हुआ है. यह ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर आपके आईक्यू का परीक्षण करने का बड़ा ही मजेदार तरीका है. हालाँकि, आई क्यू टेस्ट लेना आपके दिमाग के शार्पनेस लेवल को जानने का एक अच्छा तरीका है यह ऑप्टिकल भ्रम बताता है कि वाकई आपकी दृष्टि कितनी अच्छी है.

इस भ्रमित करने वाली तस्वीर ने इस देखने वालों को अपना सिर खुजलाने पर मजबूर कर दिया है हालांकि कुछ तो हैं जो 10 सेकेंड के भीतर जवाब को अपनी आंखों से देख सकते हैं.

ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें आपकी आंखों को धोखा देने वाली तस्वीेरें होती हैं. जिसका सच दिखता तो हैं लेकिन बड़े ध्यान से देखने के बाद. दरअसल जितना अधिक आप इन कठिन पहेलियों को हल करेंगे उतना ही आप अपने मस्तिष्क का व्यायाम करेंगे, साथ ही अधिक होशियार भी बनेंगे.

Also Read: Optical Illusion: इस पेड़ में छिपी है एक और तस्वीर, शार्प माइन्ड और शार्प विजन है तो 10 सेंकेड में लगाएं पता जरूर शेयर करें ऑप्टिकल भ्रम

ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीरों में रंग, प्रकाश और पैटर्न के विशिष्ट संयोजन दिमाग को वो दिखाते हैं जो हैं ही नहीं. लेकिन शार्प विजुअल स्किल वाले लोगों के लिए इससे मजेदार कोई तस्वीर नहीं.

अगर आपको ये ऑप्टिकल इल्यूजन आईक्यू टेस्ट दिलचस्प लगा हो तो इसे अपने परिवार , दोस्तों और ऑफिस के सहकर्मियों के साथ जरूर शेयर करें. उनके दिमाग की भी थोड़ी टेस्ट जो होनी चाहिए !

Also Read: Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं कितने टाइगर, 10 सेकेंड में सही जवाब वाले होते हैं इंटेलिजेंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें