Painting competition for students: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार की ओर से कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूली छात्रों के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय ‘Visualisation of Digital India by New India’ (न्यू इंडिया द्वारा डिजिटल इंडिया का विजुअलाइजेशन) है.
प्रतियोगिता का आयोजन देश के युवाओं को डिजिटल इंडिया की अपनी कल्पना को उड़ान देने और अपने विजन को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करने और आमंत्रित करने के लिए किया जा रहा है. प्रतियोगिता के विषय को ऐसे समझा जा सकता है-
• एक डिजिटल भारत जिसे उन्होंने अनुभव किया है या अनुभव करना चाहते हैं.
• एक डिजिटल भारत जिसे वे बनाना चाहेंगे, या बना रहे हैं.
• एक डिजिटल भारत जो प्रौद्योगिकी और मानवता के बीच परस्पर क्रिया को बदल देगा.
MyGov, MeitY द्वारा आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर पूरे भारत के स्कूली छात्रों को अपनी रचनात्मकता व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया है. यानी कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं और अपनी क्रिएटिवटी दिखा सकते हैं.
टॉप 12 पेंटिंग को डिजिटल इंडिया 2023 कैलेंडर के एक भाग के रूप में चुना जाएगा. विजेताओं को उनके योगदान के लिए प्रत्येक को 25,000 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा.
पेंटिंग जमा करने की अंतिम तिथि – 25 दिसंबर, 2022 है.
Share your painting and tell us your vision for the #DigitalIndia 2023 Calendar. Win up to ₹25,000.
Visit: https://t.co/dppsPjd5eX@_DigitalIndia @g20org pic.twitter.com/Qw1BzHdMh4
— MyGovIndia (@mygovindia) December 19, 2022
1. प्रतियोगिता केवल स्टूडेंट्स के लिए है.
2. पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय डिजिटल इंडिया का विजुअलाइजेशन है.
3. प्रतिभागियों को डिटेल में अपनी कक्षा, स्कूल का नाम और राज्य का उल्लेख करना जरूरी है. बॉक्स या पेंटिंग पर इसका उल्लेख करें.
4. प्रतिभागी को केवल www.mygov.in पर जेपीजी, जेपीईजी या पीडीएफ फॉर्मेट में अपनी इंट्री जमा करनी होगी. MyGov पोर्टल पर प्रतिभागी का अकाउंट होना जरूरी है.
5. एक ही प्रतिभागी द्वारा कई इंट्री पर विचार नहीं किया जाएगा.
6. भेजे गये इंट्री का चयन इस आधार पर किया जाएगा:
• थीम
• रचनात्मकता
• डिजाइन
• मैसेज
निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम और सभी प्रतिभागियों के लिए मान्य होगा.
8. प्रतिभागी वही व्यक्ति होना चाहिए, जिसने पेंटिंग बनाई है.
9. पेंटिंग में कोई उत्तेजक, आपत्तिजनक या अनुचित कंटेट नहीं होनी चाहिए.
10. पेंटिंग मूल होनी चाहिए और भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए.
प्रतिभागी किसी भी कंटेंट फोटोग्राफ, आइकन, प्रतीक, छवि आदि का उपयोग नहीं करेगा, जो कि कॉपीराइट में आता हो.
11. साहित्यिक चोरी की अनुमति नहीं है.
12. किसी को भी दूसरे के कॉपीराइट का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसे प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
13. किसी भी कॉपी राइट के मामले में, प्रतिभागी किसी भी कानूनी कार्यवाही को निपटाने के लिए जिम्मेदार होगा. आयोजक किसी भी कानूनी कार्यवाही के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे.
14. यह साबित करने की जिम्मेदारी प्रतिभागी की होगी कि पेंटिंग उसकी खुद की मूल क्रिएटिविटी है.
15. प्रतिभागी की MyGov प्रोफाइल में सटीकजानकारी होनी चाहिए. प्रोफाइल का उपयोग भविष्य के कम्यूनिकेशन के लिए किया जाएगा. इसमें प्रतिभागी का नाम, फोटो, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर शामिल है.
16. किसी भी दिशा-निर्देश का उल्लंघन होने पर प्रतिभागी को अयोग्य करार दे दिया जायेगा.
Also Read: CLAT 2023 प्रोविजनल आंसर की consortiumofnlus.ac.in पर जारी, इस दिन तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
प्रतियोगिता संबंधी नियम और शर्ते – पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें