Parenting Tips : कई बच्चे खाना देखते ही दौड़ पड़ते हैं. वहीं कई बच्चे खाना ही नहीं खाना चाहते हैं. उन्हें खाना खिलाना और उनसे लड़ना दोनों बराबर हैं. उन्हें जबरदस्ती खाना खिलाने के अलावा कोई चारा नहीं है. माता-पिता इस समस्या का कोई सरल समाधान ढूंढना चाहते हैं और यह खबर आपकी सहायता करेगा. इस रिपोर्ट में कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बच्चों काे खाना खिला सकती है.
टीवी बंद करके रखें
कई माता-पिता अपने बच्चों को खाना खिलाते समय टीवी चालू छोड़ देते हैं. कुछ लोग अपने मोबाइल फोन पर वीडियो जारी रखते हैं और इस गलती को करने से बच्चे की आदत ख़राब हो जाती है. इसलिए सबसे पहले बच्चे की इस आदत को सुधारना चाहिए. इस बार से खाना खाते समय टीवी चालू न करें. यहां तक कि मोबाइल भी ना दें. इस नियम का पालन करें तभी बच्चा धीरे-धीरे खाना खाना शुरू करेगा.
कम से कम खिलाएं
हो सकता है कि आपका बच्चा एक साथ सब कुछ खाना न चाहे. ऐसे में उसे थोड़ा-थोड़ा खिलाएं. क्योंकि, कम खाने से बच्चों को भूख जल्दी लगेगी. तो आज से ही इस नियम का पालन करते हुए उन्हें कम खाना खिलाना शुरू कर दें ताकि वह खाने को असानी से हजम कर सकें.
Also Read : Beauty Tips : अब शैंपू की जरूरत नहीं,अपनाएं यह ट्रिक दो दिन में मिलेगा डैंड्रफ से छुटकारा