23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: अपने टीनेजर बच्चों के लिए इस तरह बने कूल पैरेंट, जानें मजेदार तरीका

Parenting Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने किशोर बच्चों के सामने एक कूल पैरेंट बन सकते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में जानते हैं.

Parenting Tips: अगर आपके बच्चे टीनेजर फेज में पहुंच चुके हैं तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चों के साथ रिश्ते को मजबूत करने के साथ ही उनके सामने एक कूल पैरेंट के तौर पर भी पेश कर सकते हैं. तो चलिए इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

उन्हें प्राइवेसी दें

कई माता-पिताओ को यह लगता होगा कि उनके बच्चों को प्राइवेसी देना जरुरी नहीं होता है. लेकिन, अगर आप अपने बच्चों के सामने एक कूल पैरेंट बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह बात काफी ज्यादा जरुरी है कि आप उनके साथ एक मजबूत रिश्ता बनाएं और उन्हें इस बात की आजादी दें कि वे आपके साथ अपने मन की कोई भी बात शेयर कर सकें. अगर आप एक कूल पैरेंट बनना चाहते हैं तो ऐसे में आपको उन्हें इस बात की भी आजादी देनी होगी कि वे अपने प्राइवेसी के हिसाब से चीजों को चुनने की आजादी दें.

Also Read: Parenting Tips: इस तरह बनें अपने बच्चों के सुपरडैड, जानें क्या है तरीका

Also Read: Parenting Tips: नयी माताएं इस तरह खुद के लिए निकालें टाइम, वरना हो जाएंगी परेशान

Also Read: Parenting Tips: अपने बच्चों से इस तरह गहरा करें रिश्ता

उन्हें आंख न दिखाएं

अगर आपके बच्चे अभी टीनेजर फेज में हैं तो यह आपके लिए और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप उनकी कई चीजों को नजरअंदाज करना सीख ले. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके बच्चे एक बिलकुल ही अलग जनरेशन के हैं और एक बिलकुल ही अलग पर्यावरण में पले-बढ़े हैं. चीजों को लेकर उनकी एक अलग सोच और नजरिया होना चाहिए. उनकी बातों को सुनने की कोशिश करे और इसके साथ ही उन चीजों के लिए उन्हें कभी आंख न दिखाएं जो आपको अनुचित लगता हो.

बॉउंड्रीज का सम्मान करें

आपको इस बात की परख होनी चाहिए कि आपके और आपके बच्चे के बीच यह रिश्ता कैसा है. कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपके बच्चे आपके साथ एक दोस्ती भरा रिश्ता चाहते हों. लेकिन, वे अपने मन की सभी बातों को या फिर स्कूल में उनके साथ या फिर उनके दोस्तों के साथ हुई चीजों को शेयर न करना चाहते हों. एक पैरेंट क्र तौर पर आपको इन चीजों से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. आपको इस बात से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए कि आपके बच्चे अपने फैसले खुद ले रहे हैं और इसके साथ ही आपको बाउंड्री की भी रेस्पेक्ट करनी चाहिए.

Also Read: Parenting Tips: जनिए अपने बच्चों को स्मार्ट बनाने के उपाय

LifeStyle Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें