27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: घर के छोटे बच्चों को पटाखों की आवाज और धुंए से इस तरह रखें सुरक्षित

Parenting Tips: अगर आपके घर पर 3 साल से छोटे बच्चे हैं तो ऐस ऐसे में आपको दिवाली के दौरान उनका बेहतर तरीके से ख्याल रखना चाहिए ताकि इन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या न हो.

Parenting Tips: दिवाली का त्यौहार सभी को काफी ज्यादा पसंद होता है. दिवाली के दिन सभी अपने घरों को सजाने के साथ ही रंग-बिरंगी लाइट्स का भी इस्तेमाल करते हैं. इस दिन अगर सबसे ज्यादा उत्साह किसी में देखा जा सकता है तो वह ही घर के छोटे बच्चों में. इस दिन घर के छोटे बच्चे तो मानों शांत होने का नाम ही नहीं लेते हैं. उनके पास तरह-तरह के पटाखे और खिलौने होते हैं इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए. ऐसे में अगर आपके घर पर भी छोटे बच्चे हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनका ख्याल आपको दिवाली के दौरान जरूर रखना चाहिए अगर आप अपने घर के छोटे या फिर नवजात शिशुओं को पटाखों की आवाज और उससे निकलने वाले धुंए से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो.

तेज आवाज से छोटे बच्चों को कैसे रखें सुरक्षित?

अगर आपके घर पर नवजात शिशु है या फिर आपके बच्चे की उम्र एक साल से कम है तो ऐसे में आपको पटाखों के तेज आवाज से उनके कानों को सुरक्षित जरूर रखना चाहिए. अपने बच्चे के कान को तेज आवाज से सुरक्षित रखने के लिए उनके कानों में कॉटन बड्स डालकर रख दें. ऐसा करने से आपके बच्चे डरते नहीं हैं और न अचानक से चौंक जाते हैं. वहीं, अगर आपके बच्चे की उम्र एक साल से ज्यादा है तो आप हल्के सरसों के तेल में रूई को सटाकर उनके कान पर डाल सकते हैं. केवल यहीं नहीं, तेज आवाज से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए आपको घर के खिड़की-दरवाजों को भी बंद करके रख देना चाहिए.

Also Read: Parenting Tips: इन चीजों को लेकर कभी न उड़ाएं अपने बच्चों का मजाक, दिमाग पर पड़ता है बुरा असर

Also Read: Parenting Tips: अपने पेरेंट्स में चोरी-चुपके बच्चे नोटिस करते हैं ये चीजें, आप भी जरूर जानें

जहरीले धुंए से छोटे बच्चों को कैसे रखें सुरक्षित?

अगर आपके बच्चे काफी छोटे हैं तो ऐसे में उन्हें घर के अंदर ही रखने की कोशिश करें. लेकिन, अगर वे घर से बाहर जाने की जिद कर रहे हैं तो ऐसे में उन्हें डबल लेयर्ड मास्क पहनना न भूलें. अगर आप डबल लेयर्ड मास्क का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऐसे में यह जहरीला धुआं सीधे उसके नाक में जा सकता है.

Also Read: Parenting Tips: इस तरह से अपने किशोर में डालें अनुशाशन की आदत, जानें क्या है तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें