Parenting Tips: हर माता-पिता की यह चाहत होती है कि उनका जो बच्चा हो वह मेंटली और फिजिकली पूरी तरह से हेल्दी हो. खासकर जब बात आती है एक मां की तो यह एक बेहद ही खूबसूरत एहसास होता है जब उनके अंदर एक जान पल रहा होता है. जब आप प्रेग्नेंट होती हैं तो ऐसे में आपके लिए खुद का ख्याल रखना कई मायनों में ज्यादा जरूरी हो जाता है. कई बार आपकी छोटी सी गलतियां सिर्फ आपके सेहत पर नहीं बल्कि आपके अंदर पल रहे बच्चे पर भी काफी बुरा असर डालती है. आज की यह आर्टिकल उन महिलाओं के लिए है जो इस समय प्रेग्नेंट है और चाहती हैं कि उनके घर पर एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हो. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें एक प्रेग्नेंट महिला को कभी भी नहीं करनी चाहिए. जब आप इन गलतियों को करते हैं तो इसका काफी बुरा प्रभाव आपके होने वाले बच्चे के सेहत पर पड़ सकता है.
कभी भी न करें ये गलतियां
- अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो ऐसे में आपको कैफीन का सेवन करने से बचना चाहिए. प्रेग्नेंसी के दौरान कैफीन के सेवन से आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती है.
- अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको अपने वजन को कम करने के लिए किसी भी तरह की डायटिंग नहीं करनी चाहिए. अपने वजन को बढ़ने से रोकने के लिए आपको हेल्दी और बैलेंस्ड डायट का सेवन करना चाहिए.
- अगर आप प्रेग्नेंट होने के बावजूद काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो ऐसे में आपको एक्स्ट्रा कैलरीज लेनी चाहिए. वहीं, अगर आप एक्टिव नहीं हैं तो आपको एक्स्ट्रा कैलरीज लेने से बचना चाहिए.
- प्रेग्नेंसी के दौरान आपको शराब और सिगरेट का सेवन करने से बचना चाहिए.
- प्रेग्नेंसी के दौरान रूबेला इन्फेक्शन का खतरा रहता है जिस वजह से आपको इस तरह के किसी भी खतरे से खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश करनी चाहिए.
- प्रेग्नेंसी के दौरान आपको एक बैलेंस्ड डायट लेना चाहिए, इसमें फल और सब्जियां जरूर शामिल होनी चाहिए.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: आपकी ये गलतियां बच्चों को बनाते हैं जिद्दी, समय रहते करें सुधार
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने बच्चों से कभी न कहें ये झूठी बातें, मेंटल हेल्थ पर पड़ता है गहरा असर