Parenting Tips: किसी काम को लेकर इंसान में आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है. आत्मविश्वास से भरे होने पर इंसान बड़े से बड़े काम को भी करने की ताकत रखता है. तेजी से बदलती इस दुनिया में बच्चों का आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि यह उनकी शारीरिक विकास के साथ मानसिक और भावनात्मक विकास में अहम किरदार निभाता है. ऐसे में मां-बाप को कुछ काम करना चाहिए, जिससे उनका बच्चा आत्मविश्वास से भरा रहेगा.
Also Read: Parenting Tips: हर बात मानेगा बच्चा, बस मां-बाप इन आदतों में कर लें सुधार
बच्चों को खुद निर्णय लेने दें
अपने बच्चे को छोटे-छोटे फैसले लेने के लिए आजाद कर देना चाहिए. बच्चा किस विषय को पढ़ेगा या फिर वो क्या पहनना चाह रहा है. ऐसा करने से आपके बच्चे में बचपन से ही जिम्मेदारी का भाव आएगा और वह आत्मविश्वास से भरा रहेगा.
बच्चों से करें बात
मां-बाप को बच्चों से खुलकर बात करनी चाहिए. बच्चों की बातों को गौर से सुनें. इससे यह होगा कि आपका बच्चा अपनी सारी परेशानी और बातें बिना किसी डर से बता सकेगा.
छोटी उपलब्धि पर दें प्रोत्साहन
अगर मां-बाप बच्चों की छोटी-छोटी उपलब्धि उन्हें प्रोत्साहन देते हैं तो यह उनकी रचनात्मकता को बढ़ाने में मदद करेगा. बच्चा कोई काम करने की कोशिश कर रहा है तो उसके नतीजों को न सोचकर प्रयासों को महत्व देना चाहिए.
गलतियों पर रोक-टोक न लगाएं
बच्चों की गलतियों पर रोक-टोक नहीं लगानी चाहिए. उन्हें गलतियां करने देना चाहिए. यह उनके मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी होता है. हर बार की गलती से कुछ न कुछ सीख उसे जरूर मिलेगी, जो कि उसके आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास के लिए सही रहेगा.
तुलना करने से बचें
मां-बाप को अपने बच्चों की तुलना एक-दूसरे से नहीं करनी चाहिए. यहां तक की उसके दोस्तों से भी नहीं करना चाहिए. ऐसा बच्चे में आत्मविश्वास की कमी लाती है.
Also Read: Parenting Tips: अपने बच्चे को जरूर दें ये सीख, दूसरों के लिए बनेगा उदाहरण