21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: अपने बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Parenting Tips: अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपके बच्चे में बहुत प्रतिभा है, लेकिन उनमें आत्मविश्वास की कमी है, जिस कारण वे पीछे रह जाते हैं. नीचे कुछ ऐसे टिप्स दिए गए हैं, जो बच्चे के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करते हैं.

Parenting Tips: सभी माता-पिता चाहतें हैं कि उनके बच्चे भविष्य में सफल हो और खुश रहें. ये बच्चे जहां भी जाएं छा जाएं और अपने आस-पास का माहौल खुशनुमा कर दें. बच्चों को ऐसा करने की ताकत मिलती है आत्मविश्वास यानि सेल्फ-कॉन्फिडेंस से. छोटे बच्चे आत्मविश्वास से भरे होते हैं. कहीं से भी छलांग लगा दी, किसी को भी बिना डरे कुछ भी कह दिया या सड़क पर दिल खोलकर खूब डांस किया, लेकिन जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती है, उनमें आत्मविश्वास की कमी हों लगती है. इस लेख में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएं गए हैं, जो आपके बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेंगे.

उनकी तारीफ करें

हम जब भी अच्छा काम करते हैं, तारीफें तो चाहते ही हैं. तारीफ हमें अपने और अपने काम के प्रति कॉन्फिडेंस देती है. साथ ही हमें ये हौसला भी देती है कि अगर हमने ये कर लिया है तो, हम आगे कुछ भी कर सकते हैं. बच्चे भी अपने पेरेंट्स से तारीफ पाने के लिए बेताब रहते हैं. चाहे एक अच्छी सी ड्राइंग बनाना हो या अपने खिलौने सही जगह पर रखना, बच्चे चाहते हैं कि आप उन्हें नोटिस करें और उनके इस काम की सराहना करें, इसीलिए बच्चों की उनके प्रयासों के लिए तारीफ जरूर करें. इससे वो अच्छे काम के लिए प्रेरित होते रहेंगे.

Also read: Chanakya Niti: ऐसे माता-पिता होते हैं अपने बच्चों के दुश्मन

Also read: Vastu Tips for Study Room: वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा होना चाहिए आपका स्टडी रूम

Also read: Relationship Tips: हर नई बहु अपनी सास से कहना चाहती है ये बातें

पॉजिटिव रहना सिखाएं

ये हम सभी जानते हैं कि जिंदगी में आगे मुश्किलें आएंगी ही. एग्जाम के रिजल्ट खराब हो सकते हैं या ऐसी कई मुश्किलें आ सकती हैं. ऐसे में आपके बच्चे को खुद को प्रेरित करना आना चाहिए. बच्चा आपसे बहुत कुछ सीखता है, इसीलिए आप भी मुसिबत की स्थिति में उसे दिखाइए कि कैसे हम खुद से बात कर सकते हैं, खुद को इस नेगेटिविटी से निकालने के लिए पॉजिटिव बातें कर सकते हैं.

परिस्थितियों के हिसाब से ढलना सिखाएं

बहुत से लोग मुश्किलों में इसलिए परेशान हो जाते हैं क्योंकि उन्हें परिस्थितियों के हिसाब से ढलना नहीं आता. नए तरह के लोग, नयी किस्म की सोच उन्हें मुश्किलों में डाल देती हैं, इसलिए अपने बच्चे को सारी सुख-सुविधाएं तो दीजिये, लेकिन उन्हें उस परिस्थिति के लिए भी तैयार कीजिये.

उनके सपने को महत्व दें

जब बच्चा आपको अपना सपना बताए तो उसका मजाक ना उड़ाएं. उसे नीचे ना दिखाएं और ना ही उसे ऐसे सपने देखने के लिए डांटें. समझें और उनके सपनों को पंख दें. उन्हें इस बात पर यकीन दिलवाएं कि वो कुछ भी हासिल कर सकते हैं.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें