Parenting Tips: हर माता-पिता की यह चाहत होती है कि उनके जो बच्चे हैं वे जीवन में आगे चलकर ईमानदार रहें. बच्चे को ईमानदार बनाने की जो प्रतिक्रिया है वह बचपन से ही शुरू हो जाती है. बच्चों को अगर आप ईमानदार बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको खुद भी अपने रिश्ते में भरोसे और ईमानदारी को लाना होगा. कई बार ऐसा भी होता है कि हमारी कुछ गलतियों की वजह से हमारे बच्चे जीवन में और हमारे प्रति ईमानदारी नहीं रख पाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको हर कीमत पर करने से बचना चाहिए अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे जीवन में हमेशा ईमानदार बने रहें तो.
झूठ या बढ़ा-चढ़ाकर बातें बताना
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे जीवन में हमेशा ही ईमानदार रहे तो आपको खुद भी उनके सामने झूठी बातों को या फिर बातों को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कहनी चाहिए. आपको ऐसा इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि जो छोटे बच्चे होते हैं वे आपकी सभी बातों को काफी गहराई से नोटिस करते हैं और आपसे ही झूठ कहना भी सीख जाते हैं. जब आप झूठ कहते हैं या फिर बातों को बढ़ा-चढ़ाकर कहते हैं तो उन्हें ऐसा करना आम लगने लगता है.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें : Parenting Tips: हर सुबह अपने बच्चों से जरूर कहें ये बातें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: तेरह साल की उम्र से पहले आने बच्चों को सिखाएं ये चीजें
ईमानदार होने पर ही डांटना
कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे बच्चे किसी बात को ईमानदारी से हमें बताते हैं या फिर हमारे सामने रखते हैं लेकिन, हम ही उन्हें ऐसा करने पर डांटने लग जाते हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो उन्हें बुरा लगता है और वे आपसे खुलकर बात करने में भी कतराते हैं. अगर आपके बच्चे आपसे पूरी ईमानदारी से कुछ कह रहे हैं तो आपको उन्हें ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.
वादों को तोड़ना
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे आपके प्रति ईमानदार रहें तो आपको कभी अपने किये गए वादों को तोडना नहीं चाहिए. कोशिश करें कि आप अपने बच्चे से ऐसे वादे करें ही ना जिसे आप पूरा न कर पाएं. जब आप बार-बार अपने अपने वादों को पूरा नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में आपके बच्चे आप पर भरोसा करना छोड़ देते हैं. यह भी एक कारण है कि वे आगे चलकर आपके प्रति ईमानदार नहीं रह पाते हैं.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
उन्हें जज करने की आदत
अगर आप अपने बच्चों को उनकी सोच के लिए या फिर किसी भी अन्य चीज को लेकर जज करते हैं तो आपको ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए. जब आप एशिया करते हैं तो उन्हें आप से अपने मन की बातों को शेयर करने में डर लगता है. कई बार वे इस वजह से भी आपके प्रति ईमानदार नहीं रह पाते हैं.
उनकी भावनाओं को नजरअंदाज करना
अगर आप अपने बच्चों को ईमानदार बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कभी भी उनकी भावनाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. जब आप अपने बच्चों की भावनाओं को नजरअंदाज करते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी भावनाएं आपके लिए मायने ही नहीं रखती हैं.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अनहेल्दी खाकर बार-बार बीमार पड़ रहे बच्चे? इस तरह डालें हेल्दी खाने की आदत