16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Personal Finance: अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं, तो इन चीजों पर खर्च करना छोड़ दें

Personal Finance: आप पैसे तो बचाना चाहती है पर समझ नहीं पा रही है कि ये कैसे किया जाए, तो ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिन्हे आपको खरीदना छोड़ देना चाहिए अगर आपको पैसों की बचत करनी है तो.

Personal Finance: आज की बढ़ती महंगाई में पैसे बचाना नामुमकिन सा होता जा रहा है. हम ये तय ही नहीं कर पाते की चीज पर बचत की जाए. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमे सारे चीजों की आवश्यकता महसूस होती है. पर कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो आपके खर्चे को बिना वजह बढ़ा देते हैं. अगर आप इन चीजों को खरीदना छोड़ देंगे तो धीरे-धीरे काफी पैसों की बचत कर सकते हैं. तो चलिए पैसे पचाने के इन तरीकों के बारे में डीटेल से जानते हैं.

Finance 1
Personal finance: अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं, तो इन चीजों पर खर्च करना छोड़ दें 9

नए कपड़े

अगर आपको नये कपड़े खरीदने का शौक है तो आपको इस पर कंट्रोल करने की जरूरत है. बदलते ट्रेंड के साथ जब आप नए कपड़े खरीदती हैं तो ये आपके बैंक बैलेंस पर बुरा प्रभाव डालता हैं. जिस वजह से आपके खर्चे बढ़ जाते हैं और आप बचत नहीं कर पाती है.

New Clothes
Personal finance: अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं, तो इन चीजों पर खर्च करना छोड़ दें 10
Personal Finance : हाउस वाइफ कैसे घर बैठे कमा सकती हैं पैसा: Personal Finance: अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं, तो इन चीजों पर खर्च करना छोड़ दें

फास्ट फूड

शायद ही कोई ऐसा हो जिसे फ़ास्ट फूड पसंद न हो. लेकिन, इस बात पर सभी सहमत होंगे की ये न सिर्फ हमारे सेहत के लिए बल्कि हमारी जेब के लिए भी काफी नुकसानदायक होता है. हर दिन बाहर जाकर फास्ट फूड खाना हमारा लिए साधारण बात हो गई है. इसपर हम फिजूल के खर्च करना छोड़ दे तो बहुत पैसे बच जाएंगे.

Fast Food
Personal finance: अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं, तो इन चीजों पर खर्च करना छोड़ दें 11

ऑनलाइन शॉपिंग

हम सभी को अब ऑनलाइन शॉपिंग करने की आदत हो गई हैं. ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा की वजह से हम इसके एडिक्ट बन चुके है. इसकी वजह से हम बहुत सारी चीजे खरीद लेते हैं जिनकी जरूरत नहीं होती है और सेविंग्स नहीं कर पाते हैं.

Online Shopping 2
Personal finance: अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं, तो इन चीजों पर खर्च करना छोड़ दें 12

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट

कास्मेटिक ब्रैंड बहुत सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च करते रहते हैं और इन्हे बार-बार खरीदने पर काफी खर्च भी हो जाता है. पर ऐसा भी जरूरी नहीं है कि आप इन्हे इस्तेमाल करना बंद कर दें इसके बजाय आप घर में होममेड ब्यूटी प्रोडक्ट बनाकर आप अपने ढेर सारे पैसे बचा सकती है.

Cosmetics
Personal finance: अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं, तो इन चीजों पर खर्च करना छोड़ दें 13
Personal Finance: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान महिलाएं ऐसे कर सकती हैं पैसों की बचत, जानिए काम की बात: Personal Finance: अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं, तो इन चीजों पर खर्च करना छोड़ दें

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

हर बार अगर आप गैजेट्स के नये मॉडल आने पर उनकी खरीदारी करेंगी तो आप बचत नहीं कर पाएंगी. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की खरीदारी तब तक न करे जब तक आपको उसकी आवश्यकता न हो.

Electronic Gadgets
Personal finance: अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं, तो इन चीजों पर खर्च करना छोड़ दें 14

होम डेकोर

घर के डेकोरेशन में बहुत खर्च हो जाते हैं इसलिए कुछ ऐसे होम डेकोर में इन्वेस्ट करिए जिनका इस्तेमाल आप लम्बे समय तक कर सकती हैं. इससे आपको हर बार नयी चीजे नहीं ख़रीदनी पड़ेगी.

Home Decor
Personal finance: अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं, तो इन चीजों पर खर्च करना छोड़ दें 15

जरूरत से ज्यादा ग्रोसरी

घर के लिए खरीददारी करते समय जरूरत से ज्यादा ग्रोसरी न खरीदें. आपको जितनी जरूरी हो उतना ही खरीदे, इससे काफी बर्बादी होती है सामान की भी और पैसों की भी. इसलिए हर समय एक लिस्ट बना ले की आपको कितनी चीजों की आवश्यकता है.

Grocery
Personal finance: अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं, तो इन चीजों पर खर्च करना छोड़ दें 16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें