16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Personal Finance: अकेली महिलाएं इस तरह करें पैसों की बचत, आप भी जानें

Personal Finance: इनकम का सोर्स होता है वह लिमिटेड होता है लेकिन, जो एक्सपेंस या फिर ख़र्च होता है वह कई चीजों में हो जाता है. अगर आप भी आये दिन इस तरह के हालात से गुजरती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.

Personal Finance: अगर आप एक अकेले रहने वाली महिला हैं तो कई बार आपके लिए भी पैसों की बचत करना काफी कठिन हो जाता होगा. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि आपका जो इनकम का सोर्स होता है वह लिमिटेड होता है लेकिन, जो एक्सपेंस या फिर ख़र्च होता है वह कई चीजों में हो जाता है. अगर आप भी आये दिन इस तरह के हालात से गुजरती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेके आये हैं जिनकी मदद से अकेले रहने वाली या फिर सिंगल महिलाएं अपने मासिक खर्च में काफी पैसे बचा पाएंगी और बेवजह होने वाले खर्चों को भी कम कर पाएंगी. तो चलिए इन टिप्स के बारे में डीटेल से जानते हैं.

Comparison 1
Personal finance for single woman

इनकम के सोर्स बढ़ाने की कोशिश करें

अगर आप एक अकेले रहने वाली महिला हैं तो ऐसे में आपको एक इनकम सोर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. इनकम के लिए आपको कई सोर्स की तलाश करनी चाहिए. अगर आपके पास दो या तीन जगह से लगातार पैसे आते रहेंगे तो ऐसे में आपके लिए पैसों की बचत करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा. आप अगर चाहें तो इंटरनेट पर अपने स्किल का इस्तेमाल कर भी पैसे कमा सकती हैं. आप अगर चाहें तो खाली समय में फ्रीलांसिंग कर भी पैसे कमा सकती हैं.

Income Source
Increase income source
Sunday Special Snacks: अपने वीकेंड को बनाएं मजेदार, इन लजीज नाश्तों के साथ: Personal Finance: अकेली महिलाएं इस तरह करें पैसों की बचत, आप भी जानें

अपने बजट पर टिके रहें

आपके पास हर महीने का बजट पहले से तैयार होना चाहिए. आपको किस चीज पर कितने पैसे खर्च करने हैं इस बात का भी अंदाजा अपने इनकम सोर्स के हिसाब से होना चाहिए. आप अगर चाहें तो शुरुआती दौर में 50-30-20 बजट रूल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इस रूल के तहत आपको अपने मंथली इनकम का 50 प्रतिशत अमाउंट अपनी जरूरतों पर खर्च करना चाहिए, 30 प्रतिशत अमाउंट विवेकाधीन चीजों पर खर्च करना चाहिए और 20 प्रतिशत को लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करना चाहिए. इमरजेंसी सिचुएशन के लिए 6 महीनों से लेकर 8 महीनों के खर्च को अलग से अपने पास रखें.

Budget 1
Stick to your budget

बेवजह के खर्चों को कम करें

अगर आप अपने इनकम से ज्यादा खर्च कर रहे हैं तो ऐसे में इसका सीधा असर आपकी सेविंग्स पर पड़ेगा. जिन चीजों की आपको जरूरत नहीं है उन चीजों पर होने वाले खर्च क के सोर्स को कम करने की कोशिश करें. बेवजह होने वाले खर्चों में कटौती करने के तरीके खोजें. उस तरह के सभी मेंबरशिप को बंद कर दें जिनका आप इस्तेमाल न करते हों या फिर जो खुद से हर महीने एक्टिवेट हो जाते हैं.

Unnecessary Expence
Cut down unnecessary expences
Kitchen Garden Tips: घर के गार्डन में उगाना चाहते है ऑर्गेनिक सब्जियां, तो ये हैं बेस्ट पौधे: Personal Finance: अकेली महिलाएं इस तरह करें पैसों की बचत, आप भी जानें

लोन लेने से बचें

अगर आप सेविंग्स करना चाहते हैं तो ऐसे में लोन या फिर कर्ज लेने से आपको बचना चाहिए. लोन फ्री होने का सिंपल मतलब है कि आप हाई इंटरेस्ट वाले क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर अपने मेहनत की कमाई को बर्बाद नहीं कर रहे हैं. आपने अपने कार या फिर मोबाइल पर लिए हुए लोन का पूरी तरह से भुगतान कर दिया है और आपके ऊपर अपनी जरुरत की चीजों को खरीदने के अलावा कोई भी जिम्मेदारी बाकी नहीं हैं.

Loan 1
Avoid taking loans

इन्वेस्टमेंट के ऑप्शंस ढूंढें

अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए केवल मल्टीपल इनकम सोर्स ढूंढना ही जरुरी नहीं हो जाता है बल्कि, इसके लिए इन्वेस्टमेंट भी एक काफी जरुरी फैक्टर बन जाता है. कई ऐसी योजनाएं हैं जिनमें आप इन्वेस्ट कर अपने पैसे बचा सकती हैं.

Investment 1
Search for investment options

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें