16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Personal Finance: महिलाओं को क्यों करनी चाहिए सेविंग? जानें

Personal Finance: पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी बचत करना बेहद जरूरी है. अगर समय रहते बचत न किया जाए तो इसका सीधा असर उनके फ्यूचर पर पड़ता है.

Personal Finance: महिलाओं के लिए सेविंग करना कई कारणों से फायदेमंद माना जाता है. बात चाहे फ्यूचर को सिक्योर करने की हो या फिर फिनांशियल रूप से स्ट्रॉन्ग होना. सेविंग्स करना कई तरह से मददगार साबित हो सकता है. पैसों की बचत करना जीवन के अनिश्चितताओं से बाहर निकलने में काफी मदद करता है और उसके लिए रास्ता भी दिखाता है. पैसों की बचत आपको एक हाई क्वालिटी लाइफ जीने में भी मदद करती है. हर महीने एक निश्चित मात्रा में पैसे बचाने से आगे चलकर जीवन में आने वाली मुसीबतों और रुकावटों से राहत मिल सकता है. केवल यहीं नहीं, सेविंग्स कर आप खुद पर और अपने परिवार पर आने वाली मुसीबतों से सुरक्षित रख सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे कारण बताने वाले हैं जो प्रूव करेंगे कि आखिर महिलाओं के लिए सेविंग करना क्यों जरूरी है.

लॉन्ग टर्म सिक्योरिटी

सेविंग्स के कई फायदे हैं जिनमे से एक है कि यह आपको एक लॉन्ग टर्म सिक्योरिटी प्रोवाइड करती है. आने वाले फ्यूचर के बारे में कोई भी नहीं जानता है और ऐसे में पैसों से जुड़ी इमरजेंसी कभी भी हमारे सामने आ सकती है. पैसे बचाने से आप अपने आने वाले फ्यूचर के खर्चों के साथ-साथ अनियोजित फिनांशियल जरूरतों के लिए एक सिक्योरिटी नेट बना सकते हैं. आप जितने ज्यादा पैसों की बचत करेंगे आपके लिए आने वाला फ्यूचर उतना ही सिक्योर होगा और आप शांति से भी जी पाएंगे.

Also Read: Personal Finance: कपड़ों की खरीद पर महिलाएं इस तरह कर सकती है पैसों की बचत, जानें

स्ट्रेस लेवल होगा कम

अगर आपके पास पर्याप्त या फिर ज्यादा मात्रा में सेविंग्स हो तो ऐसे में आप एक बेहतर और पूरी तरह से संपूर्ण जीवन जी पाते हैं. अगर आप सेविंग्स करते हैं तो ऐसे में आपको आने वाले फ्यूचर में पैसों की वजह से होने वाले जो स्ट्रेस हैं उनसे राहत मिल जाती है. सेविंग्स की वजह से आप अपने फ्यूचर गोल्स से लेकर हेल्थ केयर पर आने वाले समय में होने ख़र्च की चिंता से भी बचे रह सकते हैं. सेविंग्स कर आप जीवन के हर उतार-चढ़ाव से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

फिनांशियली इंडिपेंडेंट

जब बात फिनांशियली इंडिपेंडेंस की आती है तो इसके पीछे भी सेविंग्स का बहुत बड़ा हाथ होता है. खुद की जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने में सेविंग्स एक काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. सेविंग्स कर आप अपने जीवन को अपने तौर तरीके से जी सकती हैं. आपके पास इस बात की आजादी होती है कि आप अपने पैसों को अपने ऊपर जिस तरह चाहें वैसे बिना किसी रोक टोक के खर्च कर सकें.

रिस्क लेने में मददगार

सेविंग्स करना आपके लिए इस लिएभी जरुरी हो जाता है क्योंकि, यह आपकी मदद करता है सोचा समझा रिस्क लेने में. जब आपके पास पैसे होते हैं तो आप उसका इस्तेमाल एक नये बिजनेस की शुरुआत करने में, अपना प्रोफेशन बदलने में और यहां तक की अपनी इच्छाओं को एक्स्प्लोर करने के लिए भी कर सकते हैं.

Also Read: Personal Finance: आर्थिक रूप से होना चाहते हैं सुरक्षित? ऐसे करें तैयारी

ब्याज का फायदा

सेविंग्स कर आप कम्पाउंडिंग का या फिर कहें तो चक्रवृद्धि का फायदा पा सकते हैं. आपकी सेविंग्स पर आपको हर कुछ निर्धारित समय पर ब्याज मिलता है जो उस शुरुआती अमाउंट पर जोड़ दिया जाता है. यह ब्याज आपके द्वारा शुरूआती दौर में जमा किये गए पैसों पर नहीं मिलता है बल्कि, हर कुछ समय पर उसपर जो ब्याज जुड़ता है उसपर भी मिलता है. समय के साथ ऐसा करना आपके लिए आपके लिए कई मायनों में फायदेमंद हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें