Personality Traits: आज के समय पर्सनालिटी टेस्ट करने के बहुत से तरीके हैं. जिनके माध्यम से हम उनके व्यवहार को आसानी से पहचान सकते हैं. इंसान की पसंद नापसंद, हाव भाव के अलावा ब्लड ग्रुप से भी व्यवहार को आंका जा सकता है, क्योंकि एक्सपर्ट मानते हैं कि इंसान का ब्लड ग्रुप और उसकी मानसिक क्षमता के बीच एक खास कनेक्शन होता है. ऐसे में कुछ ब्लड ग्रुप वाले बहुत ही तेज होते हैं. उनका दिमाग आइंस्टीन जैसा होता है. ये अपने काम को करने में बहुत माहिर होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इन ब्लड ग्रुप के बारे में.
यह भी पढ़ें- Personality Test: कौन सा मौसम है आपका पसंदीदा? जवाब बताएगा आपके गहरे राज
यह भी पढ़ें- Personality Test: जानिए आपका ब्लड ग्रुप आपके व्यक्तिव के बारे में क्या कहता है?
रिसर्च में हुआ खुलासा
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में 69 लोगों के ब्लड ग्रुप को लेकर रिसर्च किया गया. जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि दूसरों के मुकाबले ब्लड ग्रुप B+ और ब्लड ग्रुप O+ के लोगों का दिमाग काफी तेज होता है. इन लोगों के सोचने और समझने का तरीका दूसरों से बहुत अलग होता है. ऐसे लोगों ज्यादातर अपनी समझदारी और सोच की वजह से जाने जाते हैं. इन लोगों को कोई भी बात बड़ी आसानी से समझ में आ जाती है.
ब्लड ग्रुप-बी पॉजिटिव
शोध की रिपोर्ट में यह पाया गया कि ब्लड ग्रुप B+ के लोगों में पेरिटोनियल और टेम्पोरल लोब के सेरीब्रम बहुत ही ज्यादा सक्रिय रहते हैं. जिसके कारण इन लोगों का दिमाग बहुत ही मजबूत होता है. इन लोगों की याददाश्त की क्षमता दूसरे लोगों की अपेक्षा तेज होती है. इन लोगों के सामने चाहे जितनी बड़ी चुनौती आ जाए, उसका आसानी से सामना करते हैं. इन लोगों की एकाग्रता और फोकस करने की क्षमता ही दूसरों से अलग बनाती है.
ब्लड ग्रुप-ओ पॉजिटिव
अध्ययन में पता चला कि ब्लड ग्रुप O+ के लोगों का ब्लड सर्कुलेशन दूसरे लोगों के मुकाबले बहुत ही ज्यादा बेहतर है. इन लोगों के दिमाग में ऑक्सीजन का फ्लो भी बहुत ही अच्छा रहता है. जिसके कारण इनकी याददाश्त तेज होती है. इस ब्लड ग्रुप के लोग कठिन से कठिन काम भी बहुत ही आसानी से निपटाने में माहिर होते हैं.
यह भी पढ़ें- Personality Test: जानिए कैसा होता है काले कपड़े पहनने वालों का व्यक्तिव
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.