Plants to Get Rid of Mosquitoes: बरसात का मौसम आ चुका हैं यह मौसम वातावरण को ठंडक तो पहुंचाता ही हैं, इसके साथ मच्छरों का आतंक भी बढ़ जाता हैं. ऐसे में इन मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजारी चीजों पर निर्भर रहते हैं. लेकिन ये भूल जाते हैं की इन बाजारी प्रोडक्टस में कई तरह के केमिकल का उपयोग होता हैं तो मच्छरों को तो खत्म तो करता है, लेकिन इससे हमारे सेहत पर बुरा असर पड़ता हैं.
ऐसे में हम कुछ पौधों को घर में लगाकर प्राकृतिक तौर पर मच्छरों को दूर कर सकते हैं. साथ ही साथ ये पौधे घर की रौनक बधाएगी और खूबसूरती में चार चांद लागते हैं.
लेमन ग्रास
आमतौर पर लेमन ग्रास का इस्तेमाल उसकी सुगंध के वजह से किया जाता हैं, हालांकि कुछ लोगों को इसकी जानकारी नहीं हैं की इस लेमन ग्रास का इस्तेमाल मच्छर मारने दवायों में भी किया जाता हैं. इस लेमन ग्रास की खुशबू से मच्छर दूर भाग जाते हैं.
also read: Personality Test: क्या आपका नाम G अक्षर से शुरू होता है? जानिए अपने बारे में बहुत कुछ
also read: Baby Names in Sanskrit: लड़के और लड़कियों के संस्कृत में खूबसूरत नाम, जानें उन नामों का अर्थ
गेंदा
गेंदा का फूल देखने में खूबसूरत तो होता ही हैं पर इसके साथ ही इसकी खुशबू से मच्छर और अन्य कीड़े भी दूर भागते हैं.
लहसुन
कहा जाता हैं की लहसुन के सेवन से खून में एक अलग तरह की महक आती हैं जिससे मच्छर बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. अगर आप लहसुन का सेवन नहीं करना चाहते हैं तो लहसुन का पौधा घर पर लगा लें जिससे की सारे मच्छर आपसे दूर रहेंगे.
also read: Vastu Tips on Bed: बिस्तर पर न करें ये काम, बीमारी और दरिद्रता से रहेंगे कोसो दूर
also read: Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया अपना भला चाहते हैं तो ऐसे लोगों से रहें दूर
नीम का पेड़
नीम सदियों से लोग इस्तेमाल करते आ रहे हैं. यह न केवल मच्छर को दूर करने का काम करता है बल्कि इसमे कई और तरह की आयुर्वेदिक खूबियां भी पाई जाती हैं. घर में नीम के पेड़ से मच्छर, मक्खी और अन्य तरह के कीड़े मकौड़े भी दूर रहते हैं.
कैटनीप
कैटनीप का इस्तेमाल कई तरह की आयुर्वेदिक दवाई को बनाने के लिए भी किया जाता हैं. इस पौधे की खासियत यह हैं की ये हर मौसम में बढ़ जाता हैं. इसके फूल काफी खूबसूरत दिखते हैं जिनका इस्तेमाल आप घर को सजाने के लिए भी कर सकते हैं इसके साथ ही यह कैटनीप का पौधा मच्छर को भागने में में काम आता है.