21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल 2023 को लेकर नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, तो क्या खत्म हो जाएगी दुनिया?

Nostradamus Prophecy: फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस की 500 साल पहले की भविष्यवाणियां बेहद सटीक साबित हुई हैं और इन भविष्यवाणियों के अनुसार 2023 का भविष्य काफी अंधकारमय नजर आ रहा है. 1555 में नास्त्रेदमस ने अपनी पुस्तक लेस प्रोफेटीज का विमोचन किया.

Nostradamus Prophecy: फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस की 500 साल पहले की भविष्यवाणियां बेहद सटीक साबित हुई हैं और इन भविष्यवाणियों के अनुसार 2023 का भविष्य काफी अंधकारमय नजर आ रहा है. 1555 में नास्त्रेदमस ने अपनी पुस्तक लेस प्रोफेटीज का विमोचन किया. जो अब की पीढ़ियों के बीच प्रसिद्ध है. इस पुस्तक में 942 भविष्यवाणियां हैं जो कुछ भयानक घटनाओं का पूर्वाभास देती हैं.

सच हो सकते हैं ये भविष्यवाणी

हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नास्त्रेदमस के कुछ पूर्वानुमान 2023 में सच हो सकते हैं. आसन्न लागत-जीवन संकट और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के कारण, नास्त्रेदमस ने दावा किया कि 2022 एक बहुत ही भयानक वर्ष था, 2023 में कुछ बेहतर नहीं होगा. नास्त्रेदम ने सबसे पहले एक बड़ी जंग की चेतावनी दी है. उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में लिखा है कि ‘सात महीने महान युद्ध, बुरे काम से लोग मारे जाएंगे.’ उनकी भविष्यवाणी को भी लोग रूस-यूक्रेन युद्ध के तीसरे विश्वयुद्ध से जोड़ कर देख रहे हैं.

Also Read: साल 2023 इन 3 राशियों के लिए है बेहद लकी, जानें कौन है वो भाग्यशाली राशि
मंगल ग्रह पर लैंडिंग

नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की है कि इंसान मंगल ग्रह पर उतरेंगे. उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में लिखा है कि मंगल पर रोशनी गिर रही है. वहीं, इंसानों को मंगल पर भेजने के लिए दुनिया भर में मिशन चल रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि साल 2023 में इससे जुड़ा कोई खास कदम जरूर उठाया जा सकता है. इसके साथ ही नास्त्रेदमस ने आर्थिक संकट और बड़ी आग और सत्ता के खिलाफ विद्रोह की भविष्यवाणी सच हो सकती है.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने धरती पर एलियन के आने की भविष्यवाणी की है. बाबा वेंगा के अनुसार दुनिया खुद को अंधेरे में ढका पाएगी. उन्होंने कहा कि अगर धरती पर एलियन आए तो लाखों लोगों की जान जा सकती है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में आगे कहा गया है कि अब बच्चे लैब में पैदा होंगे और माता पिता अपने बच्चों के स्किन का रंग भी खुद तय कर सकेंगे.

Also Read: साल 2023 इन 3 राशियां के लिए हो सकता है अशुभ, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे, डालें एक नजर
कौन हैं नास्त्रेदमस?

वह एक फ्रांसीसी ज्योतिषी थे जिन्होंने गूढ़ भविष्यवाणियां की थीं जिन पर अभी भी बहस हो रही है.

लेस प्रोफेटीज क्या है?

यह फ्रांसीसी चिकित्सक नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों का संकलन है, जो 1555 में पब्लिशिंग हाउस मैके बोनहोम द्वारा प्रकाशित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें