Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज को बुजुर्गों के साथ-साथ युवा वर्ग के लोग भी खूब फॉलो कर रहे हैं. उनकी बातों को सुनने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. अपनी समस्याओं को लेकर आम इंसान के साथ सेलीब्रिटी भी उनके पास आते रहते हैं. प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रवचनों से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. वह अपने सत्संग में जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बात करते हैं और उनके समाधान के बारें में भी बताते हैं. इसी तरह उन्होंने मन पर काबू रखने के कुछ उपाय बताए हैं. जिनके पालन से आप अपने मन पर काबू पा सकते हैं.
Also Read: Premanand Ji Maharaj Quotes: प्रेमानंद जी महाराज के 10 कोट्स, इन्हें पढ़कर आएगी पॉजिटिविटी
प्रभु का सिमरन
प्रेमानंद जी महाराज ने अपने मन को काबू रखने के लिए बहुत ही सहज उपाय बताए हैं. वे कहते हैं कि प्रभु का सिमरन कर के मन पर काबू पाया जा सकता है. सुमिरन के साथ मंत्रों का जाप भी किया जा सकता है, जिससे मन स्थिर रहता है.
शास्त्रों का स्वाध्याय
प्रेमानंद जी महाराज बताए हैं कि मन को काबू में रखने के लिए शास्त्रों और गुरुजनों की वाणी का स्वाध्याय करना चाहिए. ऐसा करने से मन एकदम शांत रहता है.
सत्संग करने से
मन पर काबू रखने के लिए प्रेमानंद जी महाराज ने महापुरुषों का सत्संग सुनने की बात कही है. सत्संग को आंख बंद करने के सुना जाए तो मन शांत रहता है.
सेवा करने से
मन को काबू और स्थिर रखने के लिए प्रेमानंद जी महाराज ने सामर्थ्य के हिसाब से जरूरतमंदों और गरीबों की सेवा करने की बात कही है.
एकांत में बैठने से
प्रेमानंद जी महाराज बताए हैं कि मन को काबू में रखने के लिए दिन भर में कुछ समय एकांत के लिए निकालना चाहिए। इस समय आंख बंद करके एक जगह बैठ जाना चाहिए. जिससे मन एकदम शांत रहता है.
Also Read: Chanakya Niti: मां जैसी होती हैं ये स्त्रियां, हमेशा करना चाहिए सम्मान, जीवन में होंगे सफल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.