प्रॉमिस डे 2024: वैलेंटाइन वीक यानी की प्यार का सप्ताह शुरू हो चुका है और ऐसे में सभी प्रेमी जोड़े इस जश्न को मनाने में व्यस्त हैं. 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है और ये 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन खत्म होता है. यह वर्ष का वह समय है जब प्रेमी एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं, जिन लोगों को किसी पर क्रश होता है वे उनके पास जाकर अपने फीलिंग्स उन्हें बताते हैं और जो लोग अकेले होते हैं वे इस समय को अपने प्रियजनों के साथ बिताते हैं.
वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी एक दूसरे से जीवन भर साथ निभाने का और हर मुश्किल में साथ रहने का वादा करते हैं. इन वादों से रिश्ते मजबूत बनते हैं और प्रेमियों को एक दूसरे के प्रति और करीब लाते हैं. वादे कई तरह के हो सकते हैं, साथ निभाने के वादे, एक दूसरे का सम्मान करने के वादे, एक दूसरे की भावनाओं का आदर करने के वादे, या ऐसी किसी भी चीज के वादे जो आप को आप के प्यार से जोड़ती हो. ऐसे में ये जानिए की कब और क्यों मनाया जाता है प्रॉमिस डे, क्या है इस दिन से जुड़ा इतिहास और क्या है इसका महत्व.
Also Read: Teddy Day 2024: जानें क्या संदेश देते हैं अलग-अलग रंगों के टेडी बियर
तारीख
हर साल प्रॉमिस डे पूरी दुनिया में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. प्रॉमिस डे हर साल 11 फरवरी को मनाया जाता है और इस दिन लोग अपनी मोहब्बत को जीवनभर निभाने की कसमें खाते हैं. वैसे तो आप जिनसे प्यार करते हैं उनसे वादे करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती, लेकिन सदियों से वेलेंटाइन वीक में इस खास दिन को प्रोमिस डे के रूप में मनाया जाता है और इस दिन खास तौर से लोग एक दूसरे से वादे करने की प्रथा को कायम रखते हैं. इस साल प्रॉमिस डे रविवार को मनाया जाएगा.
Also Read: Valentine’s Day Gifts For Him: वैलेंटाइन डे को बनाएं और भी खास, इन युनिक गिफ्ट आइडियाज के साथ
इतिहास
रिश्ते और प्यार में वादों की प्रथा की सदियों से चली आ रही है, हालांकि, यह दो लोगों के भविष्य में साथ निभाने का और अनंत काल तक एक-दूसरे के साथ रहने का वादा करने की सुंदरता को बढ़ाता है. जिससे आप प्यार करते हैं उसके साथ हमेशा के लिए चलना और यह जानना कि आप उनके साथ बूढ़े हो जाएंगे, उसके साथ जीने के सबसे खूबसूरत विचारों में से एक है. ऐसे तो प्रॉमिस डे का कोई लिखित इतिहास नहीं है, लेकिन सालों से वेलेंटाइन वीक के पांचवे दिन को लोग प्रॉमिस डे के रूप में मनाते हैं.
महत्व
प्रॉमिस डे मनाने का सबसे अच्छा तरीका एक-दूसरे से किए गए खास वादों को कागज पर लिखकर दूसरे व्यक्ति को उपहार में दें. आप रिश्ते के शुरुआती वर्षों को भी याद कर सकते हैं और ये याद कर सकते हैं कि आप एक साथ कितनी दूर तक आए हैं. ऐसा जरूरी नहीं है कि आप प्रॉमिस डे केवल अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ भी निभाए, आप चाहें तो ये खास दिन अपने माता पिता, भाई बहन या किसी भी करीबी के साथ मना सकते हैं जिनसे आप बेहद प्यार करते हो.
रिपोर्ट- पुष्पांजलि