20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rakhi Day Preparation: राखी के दिन भाई को टीका करने के लिए क्या है जरूरी चीजें, कैसे करें तैयारी

Rakhi Day Preparation: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि राखी के दिन भाई को टीका करने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है. और सही तरीके से तैयारी कैसे करनी चाहिए.

Rakhi Day Preparation: राखी का पर्व हमारे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं, और भाई भी अपनी बहनों को उनकी रक्षा वचन देते हैं और उपहार देते हैं. राखी बांधने से पहले कुछ महत्वपूर्ण रस्म होती है. इन रस्म को सही तरीके से निभाने के लिए कुछ खास चीजों की जरूरत होती है. आइए जानते हैं उन जरूरी चीजों के बारे में.

टीका लगाने का सामान

टीका करने के लिए सबसे पहले चाहिए टीका लगाने का सामान. इसके लिए थोड़ी छोटी चम्मच दही, हल्दी, कुमकुम, और चंदन का उपयोग किया जाता है. कुमकुम का लाल रंग खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक होता है, और चंदन का टीका ठंडक और शांति का प्रतीक है. इन सब को मिलाकर एक बर्तन में रखें और भाई के माथे पर लगाएं.

Also Read: Rakhi Special Sweets: राखी पर बनाएं ये टेस्टी चॉकलेट लड्डू, सब हो जाएंगे हैप्पी, यहां है बनाने की आसान विधि

Also Read: Rakhi Gift Ideas: भाई-बहन को राखी पर गिफ्ट करें तगड़े फीचर्स वाले ये ब्रांडेड फोन्स, 20 हजार में बन जाएगी बात

पूजा की थाली सजाएं

टीका करने के लिए पूजा की थाली को सजाना और जरूरी चीजे रखा जाता है. इस थाली में टीका का सामान, मिठाइयाँ, फूल, अक्षत राखी और दीपक रखना चाहिए. थाली को अच्छे से सजाएं ताकि पूजा का माहौल खूबसूरत और पवित्र हो

 मिठाई भी खास है

राखी के दिन मिठाई भी खास होती है. टीका करने के बाद अपने भाई को उसकी पसंदीदा मिठाई खिलाए इससे प्यारे भाईयों की खुशी दोगुनी हो जाती है और यह भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाती है.

Also Read: Husband-Wife-Fight-Misunderstanding-Illegal-Relationship-Domestic-Violence-Lifestyle-News

राखी बांधे

टीका करने आरती उतारने के बाद बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है. राखी को अच्छे से चुनें, जो रंग-बिरंगी और सुंदर हो. राखी को भाई की कलाई पर बांधने से पहले उसे सजाकर रखें.

फूल और अक्षत

फूल और अक्षत (चावल) भी टीका करने के लिए जरूरी होते हैं. फूल पूजा की थाली में सजाने से वातावरण पवित्र बनता है. अक्षत का उपयोग भाई के माथे पर टीका करने के बाद किया जाता है, और यह शुभता का प्रतीक होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें