Raksha Bandhan Mehndi Design: भारत में त्योहारों और शुभ अवसरों पर मेहंदी लगाने की परंपरा बहुत पुरानी है, जिसका अनुसरण लोग आज भी कर रहें हैं और आज भी हाथों में रची मेहंदी के बिना त्योहार की रौनक अधूरी-सी ही लगती है. रक्षाबंधन में भी लड़कियां और महिलायें अपने हाथों में बड़ी खुशी से मेहंदी लगाती हैं. हाथों में रची मेहंदी त्योहार के फील को और बढ़ा देती है, लेकिन अच्छी, सुंदर और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन का चुनाव करना एक मुश्किल प्रक्रिया है. मेहंदी लगाने का रिवाज भले ही पुराना हो लेकिन हर लड़की चाहती है कि उसके हाथों में लगने वाली मेहंदी डिजाइन सुंदर, यूनिक और ट्रेंडी हो. अगर आप भी इस रक्षाबंधन अपने हाथों में सुंदर मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, लेकिन आपको अच्छी डिजाइन नहीं मिल पा रही है, तो इस लेख में आपकी मदद के लिए कई सुंदर और नई प्रकार की मेहंदी डिजाइन दी गई है.
टैटू स्टाइल मेहंदी
आज कल ये टैटू स्टाइल की मेहंदी डिजाइन भी काफी ट्रेंड में हैं, इनका डिजाइन बिल्कुल छोटे टैटू जैसा ही दिखता है और आप इस प्रकार के डिजाइन को परंपरिक टच भी दे सकती हैं.
Also read: Raksha Bandhan 2024: इस रक्षाबंधन अपनी बहन को ऐसे करें सरप्राइज
Also read: Latest Simple Mehndi Design: रक्षाबंधन पर जरूर ट्राइ करें ये सिम्पल और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
Also read: Skin Care Tips: जानिए क्या है चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे
क्यूट मेहंदी डिजाइन
आगर आपको मेहंदी लगाना पसंद है, लेकिन आप इस रक्षाबंधन पर जो कपड़े पहन रही हैं, वो इंडो-वेस्टर्न स्टाइल का है, जिस पर मेहंदी से भरे हुए हाथ उतने अच्छे नहीं लगेंगे, तो आप ये क्यूट डिजाइन की मेहंदी का चुनाव कर सकती हैं, इस प्रकार की मेहंदी लगाने में आसान होती है और कम समय भी लेती है.
अरेबिक डिजाइन
अरेबिक डिजाइन वाली मेहंदी आज के समय में सबसे ज्यादा फैशन में है, ये आप के हाथों को आधा ही कवर करता है लेकिन दिखने में यह बहुत सुंदर लगता है.
Also read: Monsoon Special Recipe: बरसात के मौसम में जरूर बनाएं चना जोर गर्म, यहां देखे रेसिपी
अरेबिक मेहंदी क्या है ?
अरेबिक मेहंदी डिजाइन बड़े पैटर्न में बनाए गए मेहंदी डिजाइन होते हैं, जो फूल-पत्ती की डिजाइन से प्रभावित होकर बनाए जाते हैं.
मेहंदी का दूसरा नाम और क्या होता है?
मेहंदी को हिना नाम से भी जाना जाता है और इसके पौधे का वैज्ञानिक नाम लॉसोनिया इनर्मिस होता है.