25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan Mehndi design: इस रक्षाबंधन अपने हाथों पर लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

Raksha Bandhan Mehndi design: अगर आप भी इस रक्षाबंधन मेहंदी लगाने के बारे में सोच रही हैं, लेकिन आपको कोई अच्छी डिजाइन नहीं मिल पा रही है, तो इस लेख में आपकी मदद के लिए कई अच्छी मेहंदी की डिजाइनस दी गई है.

Raksha Bandhan Mehndi design: रक्षाबंधन का त्योहार इस वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाने वाला है, लेकिन लोग अभी से ही इस दिन की तैयारी में लग गए हैं. बहनों ने अपने दूर रह रहे भाइयों को राखी भेज दी है, तो वहीं भाई भी अपने बहनों को क्या गिफ्ट दिया जाए इसका विचार कर रहें हैं. कई बहनों ने तो रक्षा बंधन के दिन कौन-से पारंपरिक कपड़े पहनने हैं, इस बात का भी निर्धारण कर लिया होगा, साथ ही हाथों पर कौन-सी डिजाइन की मेहंदी रचाई जाएगी, इस पर भी विचार हो रहा होगा. रक्षाबंधन के दिन मेहंदी लगाने का रिवाज बहुत पुराना है और इसे शुभ भी माना जाता है. अगर आप भी इस रक्षाबंधन मेहंदी लगाने के बारे में सोच रही हैं, लेकिन आपको कोई अच्छी डिजाइन नहीं मिल पा रही है, तो इस लेख में आपकी मदद के लिए कई अच्छी मेहंदी की डिजाइनस दी गई है. जो आपके हाथों पर बहुत सुंदर लगेंगी.

क्यूट मेहंदी डिजाइन

Istockphoto 518568711 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 1132794878 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 1050127702 612X612 1
Credit-istock

अगर आपको रक्षाबंधन के त्योहार पर मेहंदी तो लगाना है, लेकिन आप कुछ हट कर ट्राइ करना चाहती हैं, तो आप इस प्रकार की मेहंदी डिजाइन ट्राइ कर सकती हैं, ये लगाने में आसान होती है और साथ ही कम समय भी लेती हैं और हाथों पर बहुत सुंदर भी लगती हैं. इस प्रकार की मेहंदी डिजाइन हर आउट्फिट के साथ अच्छी लगती है.

Also read: Latest Mehndi Design: रक्षाबंधन और सावन के लिए ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

Also read: Raksha bandhan Outfit Idea: इस रक्षाबंधन पर दिखना है अलग तो इन अभिनेत्रियों से लें इंस्पिरेशन

Also read: Latest Mehndi Design: रक्षाबंधन और सावन में जरूर ट्राइ करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

इंडियन मेहंदी डिजाइन

Istockphoto 1360479329 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 1474794566 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 1710919121 612X612 1
Credit-istock

इंडियन मेहंदी डिजाइन, लड़कियां और महिलायें सालों से अपने हाथों पर लगा रही हैं, इस मेहंदी डिजाइन कि खास बात यह होती है कि इसमें इंडियन पैटर्नस जैसे की फूल, पत्ती और मोर डिजाइनस का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ये डिजाइन इंडियन फेस्टिवलस के लिए परफेक्ट डिजाइनस है. अगर आप इस रक्षाबंधन अपने पारंपरिक परिधान के साथ इंडियन मेहंदी डिजाइन लगाएंगी तो आपका लुक और सुंदर लगेगा.

ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी डिजाइन

Istockphoto 1147965459 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 1482194830 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 480496554 612X612 1
Credit-istock

ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी डिजाइन अभी काफी ट्रेंड में हैं. इस रक्षाबंधन आप अपने हाथों में इस डिजाइन की मेहंदी भी लगा सकती हैं. इस डिजाइन की मेहंदी की खासियत यह है कि ये अपने नाम के अनुसार ही ज्वेलरी की डिजाइनस से प्रभावित होकर बनाई गई हैं.

Also read: Independence Day Rangoli Design: इस 15 अगस्त जरूर बनाएं तिरंगा थीम रंगोली, यहां देखें डिजाइन

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें