14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Navami 2023: रामनवमी कब है और कैसे होती है भगवान श्री राम की खास पूजा, जानें विधि, शुभ मुहूर्त

Ram Navami 2023 : हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी मनाया जाएगा. इस बार यह 30 मार्च को रामनवमी (Ram Navami 2023) पड़ रही है. यह पर्व भगवान श्रीराम को समर्पित होती है.

Ram Navami 2023 : हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी मनाया जाएगा. इस बार यह 30 मार्च को रामनवमी (Ram Navami 2023) पड़ रही है. यह पर्व भगवान श्रीराम को समर्पित होती है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन उनका जन्म हुआ था. ऐसे में उनके जन्मोत्सव के तौर पर इस पर्व को भक्त पूरे धूमधाम से मनाते हैं. आइये जानते हैं रामनवमी 2023 की तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व व पूजा विधि के बारे में…

रामनवमी पर्व का महत्व

  • हिंदू धर्म में रामनवमी पर्व का बेहद खास महत्व होता है. इसे भगवान श्री राम के जन्म उत्सव के तौर पर मनाया जाता है.

  • ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के अवतार श्री रामजी की विधि पूर्वक पूजा की जाती है. जिससे प्रसन्न होकर श्रद्धालुओं की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. साथ्ज्ञ ही साथ सारे कष्टों का भी निवारण होता है.

  • रामनवमी का दिन इसलिए भी खास होता है क्योंकि इसी दिन नवरात्रि का समापन भी होता है. इसी वजह से इसे महानवमी भी कहते हैं.

  • रामनवमी के दिन भगवान श्री राम के साथ-साथ मां दुर्गा के नवो स्वरूपों की भी पूजा की जाती है.

रामनवमी की पूजा विधि?

  • रामनवमी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठें, स्नाना करें

  • फिर नवमी तिथि की पूजा शुरू करें.

  • अब श्री राम के फोटो या मूर्ती के सामने दीप प्रज्वलित करें

  • सभी देवी देवताओं का ध्यान लगाएं और मनोकामनाएं पूर्ती की कामना करें

  • श्रीराम को फूल, मिष्ठान, फल आदि का भोग लगाएं

  • और अंत में भगवान श्री राम के मंत्र और आरती का जाप करते हुए पूजा समाप्त करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें