29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Famous Waterfalls: रांची घूमने का बना रहे हैं प्लान? ये 5 फेमस वॉटरफॉल्स हैं सबसे खूबसूरत

Ranchi Famous Waterfalls: प्राकृतिक धरोहरों से परिपूर्ण रांची एक बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक जगह है. अगर आप रांची घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इन पांच वॉटरफॉल्स को देखने जा सकते हैं जहां आपको प्रकृति का लुभावना नजारा देखने को मिलेगा.

Ranchi Famous Waterfalls: झारखंड की राजधानी रांची अपनी खूबसूरती और विरासत के लिए जाना जाता है. यह लंबे समय से टूरिस्ट का पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है. इस शहर के बारे में ऐसा कहा जाता है जो यहां एक बार आता है वह इसकी खूबसूरती को देखता रह जाता है. खूबसूरत लैंडस्केप और झरनों के लिए भी रांची बहुत प्रसिद्ध है. रांची में गर्मी बहुत कम पड़ता है जिसके कारण आप यहां के प्रकृति के दीवाने हो जाएंगे. यहां के सुंदर झरने शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. इसलिए आप जब भी रांची आएं तो इन झरनों को देखना बिल्कुल मिस ना करें. तो चलिए जानते हैं रांची के बेहद ही खूबसूरत और लुभावने झरनों के बारे में.

दशम वॉटरफॉल्‍स

दशम वॉटरफॉल्स रांची के सबसे प्रसिद्ध और खूबसूरत झरनो में से एक है. तैमारा गांव में स्थित इस वॉटरफॉल्स को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां की छोटी-छोटी पहाड़ियों से गिरते हुए झरने बेहद खूबसूरत लगते हैं. इन झरनों का मजा लेने के लिए आप यहां पर बनी सीढ़ियों से आसानी से जा सकते हैं. दशम वॉटरफॉल्स रांची से लगभग 45 किमी. की दूरी पर है, जहां आप घंटो बैठ प्रकृति का मजा ले सकते हैं.

ट्रेवल से जुड़े खबरों को यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Travel Tips: ठंड में भी गर्मी का देगा मजा, भारत के इन इलाकों की करें सैर

यह भी पढ़ें: राक्षसों के नाम पर हैं इन शहरों के नाम, जानिए कौन-सी है वो जगहें

जोन्हा वॉटर फॉल्‍स

रांची के सबसे खूबसूरत झरनो में से एक है जोन्हा वॉटर फॉल्‍स. इसे गौतम धारा भी कहते हैं क्योंकि, ऐसा माना जाता है यहां पर गौतम बुद्ध ने स्नान किया था. यह वॉटरफॉल्स रांची के जोन्हा नमक गांव में स्थित है इसलिए इसे जोन्हा वॉटरफॉल्स कहा जाता है. यह रांची से लगभग 42 किमी. की दूरी पर है और इस वॉटरफॉल्स के पास ही सीता वॉटरफॉल्स है आप वहां पर भी जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: झारखंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए ये 8 जगहें हैं बेस्ट, दूर-दूर से आते हैं सैलानी

हुंडरू वाटरफॉल

प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखना है, तो आप हुंडरू वाटरफॉल जा सकते हैं. यह वॉटरफॉल्स रांची से 49 किमी. की दूरी पर स्‍वर्ण रेखा नदी पर बना यह भारत का 34वां सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है. यह एक अच्छा पिकनिक स्पॉट भी है जहां आप प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Culture : भारत की वनस्पतियां, जानिए कहां पाये जाते हैं नीले चीड़, श्वेत देवदार व कल्पवृक्ष

पंच घाघ वाटरफॉल

पंच घाघ वाटरफॉल रांची ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल्स है. पंच घाघ वाटरफॉल एक-दो नहीं बल्कि पांच झरनो का समूह है, जो बेहद ही खूबसूरत और लुभावना लगता है. यह वॉटरफॉल्स बनई नदी पर स्थित है. यहां का शांत और प्राकृतिक वातावरण टूरिस्ट को बेहद पसंद आता है, जिससे यह टूरिस्ट का फेवरेट डेस्टिनेशन प्वाइंट है.

यह भी पढ़ें: Must visit Oldest Forts in India: ये प्राचीन किले हैं घूमने के लिए शानदार, जरूर करें एक्सप्लोर

हिरनी वॉटर फॉल्‍स

घने जंगलों के बीच बसा यह वॉटरफॉल्स बेहद ही खूबसूरत है. इस घने जंगल में हिरनो की संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण इस वॉटरफॉल्स को हिरनी वॉटरफॉल्स के नाम से जाना जाता है. यह रांची से लगभग 70 किमी. की दूरी पर स्थित है. घने जंगलों के बीच यह झरना सूर्य की स्वर्णिम करणो के कारण बेहद ही खूबसूरत लगता है.

यह भी पढ़ें: Honeymoon Destinations: रोमांटिक हनीमून के लिए भारत की इन 5 जगहों की करें सैर, हसीं वादियों में जीवन का लें आनंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel