13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ratan Tata : रतन टाटा के निधन पर टूट गए है शांतनु, जानें कौन है शांतनु नायडू

Ratan Tata : रतन टाटा के करीबी सहयोगी शांतनु नायडू ने अपने लिंक्डइन अकाउंट के जरिए दिल को छू लेने वाली पोस्ट की, जानें

Ratan Tata : रतन टाटा के भरोसेमंद सहयोगी शांतनु नायडू ने गुरुवार सुबह शेयर की गई एक पोस्ट में राष्ट्रीय आइकन के निधन पर शोक जताया, टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का लंबी बीमारी के बाद बुधवार देर रात निधन हो गया, वह 86 साल के थे.

शांतनु नायडू ऑन रतन टाटा

देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर पूरा देश शोक में है, राजनीति से लेकर खेल जगत की बड़ी हस्तियां भारत के ‘अनमोल रत्न’ को श्रद्धांजलि दे रही हैं, रतन टाटा के सबसे करीबी दोस्त और उनके साथ साये की तरह रहने वाले शांतनु नायडू ने एक भावुक पोस्ट लिखी है.

Also read : Ratan Tata: नहीं रहे रतन टाटा, जानिए उनकी जीवनी

– रतन टाटा के निधन पर शांतनु नायडू की पोस्ट

रतन टाटा के करीबी सहयोगी शांतनु नायडू ने अपने लिंक्डइन अकाउंट के जरिए दिल को छू लेने वाली पोस्ट की, शांतनु ने रतन टाटा की कई कारोबारी उपलब्धियों पर नहीं बल्कि उनकी करीबी दोस्ती पर प्रकाश डाला.

रतन टाटा के कार्यालय के 30 वर्षीय महाप्रबंधक शांतनु नायडू ने लिखा, “मैं अपनी बाकी की जिंदगी इस दोस्ती के कारण मेरे अंदर पैदा हुए खालीपन को भरने में बिताऊंगा। प्यार की कीमत दुख है, अलविदा, मेरे प्यारे लाइटहाउस.

– रतन टाटा और शांतनु की दोस्ती

रतन टाटा के साथ शांतनु नायडू की अप्रत्याशित दोस्ती जानवरों के प्रति उनके साझा प्रेम के कारण पनपी, दोनों की मुलाकात 2014 में हुई थी, जब नायडू ने आवारा कुत्तों को रात में कारों की चपेट में आने से बचाने के लिए रिफ्लेक्टिव कॉलर विकसित किए थे, उनकी पहल से प्रभावित होकर, टाटा संस के मानद अध्यक्ष ने नायडू को उनके लिए काम करने के लिए आमंत्रित किया, पिछले 10 वर्षों में, शांतनु नायडू रतन टाटा के करीबी और भरोसेमंद दोस्त बन गए, जिन्होंने कभी शादी नहीं की और उनके कोई बच्चे नहीं थे, अपने अंतिम कुछ वर्षों के दौरान, रतन टाटा अक्सर नायडू के साथ उनकी दुर्लभ सार्वजनिक उपस्थितियों में शामिल होते थे.

Also read : भारत ने खो दिया सबसे प्रतिष्ठित बेटा, रतन टाटा के निधन पर अंबानी-अदाणी ने जताया शोक

– रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में निधन

टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया, मुंबई, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा कि कारोबारी नेता ने न केवल टाटा समूह को बल्कि देश के मूल को भी आकार दिया, उन्होंने आगे लिखा कि यह बहुत बड़ी क्षति की भावना के साथ है कि हम श्री रतन नवल टाटा को विदाई दे रहे हैं, जो वास्तव में एक असाधारण नेता थे, जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे देश के मूल को भी आकार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें