24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GUAVA CHUTNEY RECIPE: ऐसे बनाएं स्वाद से भरपूर और सेहत के लिए फायदेमंद अमरूद की चटनी

GUAVA CHUTNEY RECIPE: अमरूद का फल तो हर लोग खाते है. लेकिन क्या आपको पता हैं की अमरूद के फल से भी मजेदार खट्टी-मीठी चटनी बना सकते हैं. जो खाने में बहुत टेस्टी लगती है साथ ही ये हमारे स्वास्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं.

GUAVA CHUTNEY RECIPE:  सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में अमरूद बिकने लगते हैं. ये एक ऐसा फल है जो हर लोगों को बहुत पसंद है. अमरूद में पोटैशियम और फाइबर की मात्रा अच्छी होती है, जो ब्लड प्रेशर को कम रखती है और कोलेस्ट्रॉल को घटाने में मदद भी करती हैं. अमरूद को हमेशा हम फल के रूप में खाते है. लेकिन क्या आपको पता है की अमरूद की चटनी भी बनाई जाती है. जो सर्दियों में गरमागरम पराठे के साथ बहुत लाजवाब लगती हैं. अमरूद की खट्टी-मीठी चटनी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है. साथ ही इसे बनाना भी बहुत ही आसान हैं. तो आज हम आपको बताएंगे अमरूद की चटनी बनाने की रेसिपी जो खाने में बहुत टेस्टी लगती हैं साथ ही ये हमारे स्वास्थ के लिए बहुत फायदेमंद हैं. 

अमरूद की चटनी बनाने की सामग्री 

  • अमरूद:  1 या 2 अमरूद  
  • हरी मिर्च:  1-2 (बारीक कटी हुई) 
  • लहुसून: 2-3 (कलिया) 
  • अदरक: आधा छोटा टुकड़ा
  • हरा धनिया: 2 कलिया (बारीक कटी हुई) 
  • नींबू का रस: 3 चम्मच 
  • नमक: स्वादानुसार 
  • पानी: चटनी बनाने के अनुसार  
  • सरसों का तेल: 1 चम्मच 

यह भी पढ़ें : Republic Day Recipe: 26 जनवरी के खास मौके पर सबको खिलाएं बेसन की मीठी बूंदी, जानें विधि

यह भी पढ़ें : Packet Chips Bhel Puri Recipe: अब घर पर मिनटों में बनाए पैकेट चिप्स से मजेदार चटपटी भेलपुरी 

अमरूद की चटनी बनाने की विधि 

  • सबसे पहले अमरूद को अच्छे से धोकर छील लें और बीज निकालकर काट लें.
  • इसके बाद कटे हुए अमरूद में हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, धनिया, नींबू का रस और नमक डालकर अच्छे से मिक्सर या सिलबट्टे  में  पीस लें.
  • इसके बाद थोड़ा पानी और सरसों तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.
  • अब आप इस चटनी को किसी बाउल पर निकालकर इसके ऊपर छोटी कटी अमरूद से सजा लें.     
  • अब तैयार है आपकी खट्टी-मीठी अमरूद की चटनी. आप इसे कोई भी पराठे या बिरयानी के साथ सर्व कर  सकते हैं. 

अमरूद की चटनी खाने के फायदे 

  • ये हमारे पाचन क्रिया को मजबूत रखता है, जो हमारे डाइजेशन को सही उपाय हैं.
  • अमरूद में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जिससे हम अपना वजन घटाने के लिए खा सकते हैं.
  • अमरूद में विटामिन की मात्रा अधिक होती है जो हमारे इम्यूनिटी को बढ़ाने में  मदद करता हैं. 
  •  साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल के गुण होते हैं, जो माउथ इंफेक्शन से भी बचाते हैं. 

यह भी पढ़ें : Healthy Sprouts Tips: सिर्फ चने और मूंग खा कर हो गए हैं बोर? तो स्प्राउट्स में मिलाएं ये चीज़ें

यह भी पढ़ें : Mooli Ke Pato ka Saag Recipe: मूली के पत्तों को फेंकने से पहले जान लें ये रेसिपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें