Relationship Tips: हमारा भारत रिश्तों का देश है. इस देश के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां शादी केवल दो लोगों की नहीं होती है, बल्कि दो लोगों की शादी से दो परिवारों का भी मिलन होता है. भारत से परिवार शब्द को अलग नहीं किया जा सकता है और परिवार से रिश्तों को भी अलग नहीं किया जा सकता है. हमारे देश में रिश्तों का और उस रिश्ते को अच्छे तरीके से निभाने का विशेष महत्व है. इन रिश्तों में एक प्रचलित रिश्ता सास-बहु का भी होता है, जिसे ज्यादातर लोग नोक-झोंक का रिश्ता समझते हैं, लेकिन बात ऐसी नहीं है. कई लोग ये मानते हैं कि सास-बहु का रिश्ता एक बहुत खुबसूरत रिश्ता है. इस रिश्ते की नीव अच्छी पड़े, इसलिए आज हम आपको ऐसी कुछ बातों के विषय में बताने जा रहे हैं, जो हर नई बहु अपनी सास से कहना चाहती है.
दोस्त बनकर रहते हैं ना
एक नए रिश्ते की शुरुआत अगर दोस्ती से हो जाए तो, इससे बेहतर चीज और कोई हो ही नहीं सकती है. हर बहु चाहती है कि उसकी सास पहले उसकी दोस्त बने ताकि वो एक दूसरे को अच्छी तरह से समझ पाएं.
Also read: Relationship Tips: ईगो से खत्म हो रहा है रिश्ता, तो फॉलो करें ये टिप्स
Also read: Relationship Tips: झगड़ा सुलझाने के लिए अपनाएं ये तरीके, तुरंत होने लगेगी बात
Also read: Relationship Tips: लड़कियों को ग्रीन फ्लैग लगते हैं ऐसे लड़के
कल की बात हो गई पुरानी
एक नई बहु अपनी सास से ये कहना भी चाहती है कि वो कल की बाते छोड़ कर आज पर ध्यान दें, उसे ढेर सारा प्यार दें और अपनी बहु से ढेर सारा प्यार लें भी, क्योंकि पुरानी बातों और गलतियों को याद करने से सिर्फ आज खराब होता है और इसके अलावा कुछ नहीं होता.
मुझे थोड़ा समय दीजिए
हर घर के तौर-तरीके अलग होते हैं, जिसे नई बहु को सीखने में थोड़ा समय लगता है, इसलिए हर बहु चाहती है कि वो अपनी सास से ये कहे की उसे घर के माहौल में ढलने में थोड़ा समय लगेगा.
हमारे विचारों का अलग होना कोई बड़ी बात नहीं है
हर व्यक्ति के अपने अलग विचार होते हैं और जब विचार नहीं मिलते हैं तो विवाद पैदा होता है, लेकिन जब ये स्वीकार कर लिया जाता है कि विचारों का अलग होना कोई बड़ी बात नहीं होती है तो विवाद कम होते है और लोग एक-दूसरे को जल्दी अपना लेते हैं.