16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Relationship Tips: आपका पार्टनर शक करता है या नहीं, इन 4 आदतों से करें पहचान

Relationship Tips: पार्टनर की कुछ आदतों से आप जान सकते हैं कि वह शक्की मिजाज का है या नहीं. अगर ये व्यवहार दिखें तो समझ लें कि पार्टनर आप पर शक करता है.

Relationship Tips: अगर जिंदगी में अच्छा लाइफ पार्टनर मिल जाए तो जीवन आसान हो जाता है. साथ ही अगर वह सुलझा और केयरिंग हो तो सोने पर सुहागा होता है. लेकिन अगर आपका पार्टनर झगड़ालू, गुस्सैल और शक्की मिजाज का हो तो बहुत दुख होता है. इसलिए कहा जाता है कि अच्छी जिंदगी के लिए पार्टनर का व्यवहार बहुत ही मायने रखता है. ऐसे में पार्टनर की कुछ आदतों से आप जान सकते हैं कि वह शक्की मिजाज का है या नहीं. अगर ये व्यवहार दिखें तो समझ लें कि पार्टनर आप पर शक करता है.

यह भी पढ़ें- Relationship Tips: आपकी ये आदतें कर देंगी अकेला, पास बैठना भी पसंद नहीं करेंगे लोग

यह भी पढ़ें- Relationship Tips: रिश्ता को बचाने की जरूर करें आखिरी कोशिश, अपनाएं ये 3 रिलेशनशिप टिप्स

हर बात पर पूछताछ

अगर आपकी हर बातों पर पार्टनर पूछताछ कर रहा है तो समझ लीजिए कि आपका पार्टनर आप पर शक करता है. साथ ही ऑफिस जाते समय, शॉपिंग जाते समय आपकी निगरानी रखे तो यह इस बात का संकेत है कि आपका पार्टनर शक्की मिजाज का है.

हर बात को लेकर चिंतित रहना

कई पार्टनर ऐसे होते हैं, जो कि अपने साथी को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं. लेकिन जरूरत से ज्यादा चिंतित रहना पार्टनर के शक्की मिजाज को दर्शाता है. जैसे आपके फोन पर रॉन्ग नंबर आ जाए, अजनबी व्यक्ति आप से बात करे तब पार्टनर का चिंतित होना दर्शाता है कि साथी आप पर शक करता है.

Relationship Tips से जुड़ी और भी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

फोन और लैपटॉप की जासूसी करना

अगर पार्टनर आपके फोन या लैपटॉप की जासूसी करता है तो यह बताता है कि साथी आप पर शक कर रहा है. आपका वॉट्सएप चैट, ईमेल, कॉल लॉग चेक करना पार्टनर की शक्की मिजाज के बारे में बताता है.

छोटी-छोटी बातों पर बहस करना

अगर पार्टनर छोटी-छोटी बातों पर बहस कर रहा है और आपको ही दोषी बताता है तो यह दर्शाता है कि वह आप पर शक कर रहा है. इसकी वजह से रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगती हैं, जिसका नतीजा यह निकलता है कि रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता है.

यह भी पढ़ें- Relationship Tips: रिश्तों में बढ़ेगी करीबी, पार्टनर से बोलें ये 5 झूठ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें