Sagai Bridal Outfits : शादी के हर फंक्शन में पहनने के लिए अलग-अलग आउटफिट ढूंढना बहुत परेशानी का काम हो सकता है. कई बार ऐसा होता है कि हमें समझ नहीं आता है कि क्या पहनना चाहिए और क्या परफेक्ट होगा.अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है और आप अपनी सगाई के लिए ड्रेस लेने वाली हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लेकर आए हैं ट्रेंडी और फैशनेबल आउटफिट आइडियाज जो आप अपनी सगाई में पहनकर एक खूबसूरत लुक पा सकती हैं.
- गाउन : सगाई में ब्राइड के लिए गाउन सबसे परफेक्ट चॉइस हो सकता है.अगर आप सगाई में प्रिंसेस लुक पाना चाहती हैं तो आप गाउन जरूर पहनें. लेटेस्ट में पेस्टल कलर के गाउन बहुत ट्रेंड में हैं. इसके अलावा ब्राइड के लिए रेड गाउन भी बहुत खूबसूरत रहेगा. गाउन के साथ ब्राइड हाई हील्स पहन सकती हैं.
- शरारा : ब्राइड सगाई में शरारा ट्राई कर सकती हैं. यह आपको एक मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक भी देगा. इसके साथ हेवी ज्वेलरी पहनने से आपका लुक और भी निखर जाएगा.
- साड़ी : ट्रेडिशनल होने के साथ ही साड़ी हर जनरेशन में ट्रेंड में रहती है. अगर आप सगाई में क्लासिक और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी. सगाई के लिए आप सिल्क साड़ी, रफल साड़ी, नेट साड़ी जैसे विकल्प चुन सकती हैं. इसके साथ ही मिनिमल ज्वेलरी भी मैच करें.
- अनारकली ड्रेस : अगर आप सगाई में कुछ अलग लुक चाहती हैं तो आप अनारकली ड्रेस को ऑप्शन में रख सकती हैं. एक लॉन्ग और हेवी अनारकली ड्रेस आपको परफेक्ट ब्राइड लुक देगी जिसमें आप बहुत खूबसूरत नजर आएंगी. इसके साथ ही मैच का दुपट्टा आपके लुक को पूरा करने में मदद करेगा.
इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी
also read : House wife Outfits Idea : नाइटी को कहें अलविदा, ट्राई करें ये 6 स्टाइलिश ड्रेस
Also Read : Haldi Outfits : हल्दी में सबकी नजर टिकेगी आप पर,ट्राई करें ये ट्रेंडी हल्दी ऑउटफिट्स