12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sakat Chauth Moonrise Time Today: दिल्ली, जयपुर समेत आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद, जानें सही समय

sakat chauth moonrise time today: सकट चौथ पर इस शुभ योग में होंगे चंद्रमा के दर्शन,जानें लखनऊ, नोएडा, वाराणसी में चांद निकलने का समय

Sakat Chauth Moonrise Time Today: माघी चौथ व्रत रखने वाली महिलाएं आज चांद को अर्घ्य देकर ही व्रत का पारण करेंगी.  माघी चौथ या सकट चौथ व्रत को अलग-अलग राज्य में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. कुछ जगह से लंबोदर संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है, कुछ जगह तिलकुटा चौथ कहा जाता है. प्रत्येक वर्ष माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है. इस दिन मिट्टी से बने गौरी, गणेश और चंद्रमा की पूजा की जाती है. महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह व्रत रखती हैं. जानें आपके शहर में आज चौथ का चांद कब नजर आयेगा. 10 जनवरी चंद्रोदय का समय जान लें.

दिल्ली, पटना, रांची समेत इन शहरों में कितने बजे निकलेगा चांद

दिल्ली- रात 08 बजकर 41 मिनट  
नोएडा- रात 08 बजकर 40 मिनट  
कोलकाता- रात 08 बजकर 04 मिनट

गुड़गांव- रात 08 बजकर 42 मिनट

ग्रेटर नोयडा- रात 08 बजकर 40 मिनट
पटना- रात 08 बजकर 13 मिनट   

रांची- रात 08 बजकर 15 मनट
लखनउ- रात 08 बजकर 28 मिनट 

मेरठ- 08 बजकर 38 मिनट  
आगरा- रात 08 बजकर 40 मिनट
मथुरा- रात 08 बजकर 41 मिनट  
कानपुर- रात 08 बजकर 31 मिनट
गोरखपुर- रात 08 बजकर 18 मिनट    
वाराणसी- रात 08 बजकर 22 मिनट   
मुंबई- रात 09 बजकर 13 मिनट   
पुणे- रात 09 बजकर 09 मिनट  
हैदराबाद- रात 08 बजकर 52 मिनट  
चेन्नई- रात 08 बजकर 50 मिनट  
इंदौर- रात 08 बजकर 55मिनट 
जयपुर- रात 08 बजकर 50 मिनट 
सूरत- रात 09 बजकर 10 मिनट 

अहमदाबाद- रात 09 बज कर 08 मिनट

कानपुर- रात 8 बजकर 31 मिनट

लुधियान- रात 08 बजकर 43 मिनट

श्रीनगर- 08 बजकर 42 मिनट

अलीगढ़- 08 बजकर 39 मिनट

भुवनेश्वर- 08 बजकर 17 मिनट

बरेली- 08 बजकर 32 मिनट

कोटा- 08 बजकर 52 मिनट

रायपुर- 08 बजकर 33 मिनट

जोधपुर- 08 बजकर 02 मिनट

मैसूर- 09 बजकर 06 मिनट

भोपाल- 08 बजकर 48 मिनट

आगर- 08 जबकर 40 मिनट

बडोदरा- 09 बजकर 07 मिनट

ऐसे दें चांद को अर्घ्य 

सकट चौथ के दिन लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें लाल चन्दन, कुश, पूल, अक्षत आदि डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें