20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2024: इस पवित्र महीने में न करें ये 5 गलतियां, जानें सावन से जुड़ी कुछ अहम बातें

Sawan 2024: सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है. इस दौरान कुछ ऐसी बातों का जानना भी जरूरी है जो सावन के महीने में नहीं करनी चाहिए, जानें इस बारे में सबकुछ.

Sawan 2024: हिंदू धर्म के अनुसार, पंचांग के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान कुछ ऐसी गलतियों को करने से हमेशा बचना चाहिए, क्योंकि ये आपके लिए अशुभ हो सकती हैं और आपकी सुख-शांति, आर्थिक स्थिति और संतान को प्रभावित कर सकती हैं. इस लेख में इनके बारे में विस्तार से जानें.

सावन के दौरान अपने शरीर और बालों पर तेल न लगाएं


स्कंद पुराण के अनुसार, सावन के पवित्र महीने में अपने शरीर और बालों पर तेल लगाना सख्त वर्जित है. ऐसा माना जाता है कि यह अशुभ होता है और इस गलती को करने से बीमारियां और अन्य अशुभ परिणाम हो सकते हैं.

Also read: Common Cold: मानसून की सर्दी ने कर दिया है जीना मुश्किल,…

सावन में बाल न कटवाएं


विशेषज्ञ ने कहा कि धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सावन के महीने में आपको भूलकर भी अपने बाल या दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए. ऐसी गलती आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां पैदा कर सकती है.

सावन में दूध का सेवन न करें


सावन में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना धार्मिक अनुष्ठानों का हिस्सा है, लेकिन विशेषज्ञ ने हमें बताया कि इस पवित्र महीने में आपको दूध नहीं पीना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि प्राचीन शास्त्रों के अनुसार सावन में दूध का सेवन करना अशुभ माना जाता है.

सावन में बिस्तर पर न सोएं


विशेषज्ञ ने कहा, “सावन के पवित्र महीने में व्रत रखने वाले व्यक्ति को बिस्तर पर नहीं बल्कि जमीन पर सोना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में व्रत रखने वाले लोगों को सख्त नींद का पालन करना चाहिए.”

also read: Personality Test: आपकी लिखावट आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या कहती…

सावन के महीने में दही न खाएं


आपको सलाह दी जाती है कि सावन के महीने में दही का सेवन न करें क्योंकि इससे आपकी कुंडली में शुक्र दोष उत्पन्न हो सकता है और भाग्य आपके पक्ष में नहीं होगा.

सपने भूत का दिखाना क्या संकेत देता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें