11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2024: सावन में पहन रहीं हैं हरी साड़ी तो इन चीजों का रखें ध्यान

Sawan 2024: अगर आप सावन के महीने में हरी साड़ियां पहनती हैं तो, नीचे आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो आपके साड़ी लुक को पूरा करेंगी और आपको फ्रेश लुक देंगी.

Sawan 2024: सावन का पवित्र माह 22 जुलाई से शुरू हो गया है. सावन के इस पावन महीने में शिव जी की आराधना की जाती है और महिलाएं शिव जी को खुश करने के लिए सोमवार का व्रत भी रखती हैं. इस महीने महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनती हैं और हरे रंग का श्रृंगार करना पसंद करती हैं. अगर आप भी सावन के महीने में हरे रंग की साड़ी पहनती हैं तो, इस लेख में आपको ऐसी चीजों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो साड़ी की खूबसूरती बढ़ा देती है, इसलिए जब भी आप साड़ी पहने, तो इन चीजों का ध्यान जरूर रखें.

सही हेयरस्टाइल बनाएं

Istockphoto 671018482 612X612 1
Hairstyle. Credit- istock

किसी भी लुक के लिए एक परफेक्ट हेयर स्टाइल बहुत महत्वपूर्ण होती है, इसलिए अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो, देखें की उस साड़ी के साथ कौन-सा हेयरस्टाइल अच्छा लगेगा. ऐसा करने से आपको एक परफेक्ट साड़ी लुक मिलेगा.

Also read: Latest Banarasi Sarees: इस हरियाली तीज आप पर खूब जचेंगी ये बनारसी साड़ियां

Also read: Latest Kurti Design: इन कुर्तियों से आपका सावन लुक लगेगा बिल्कुल ट्रेंडिंग

Also read: Latest Blouse Design: सावन और हरियाली तीज पर पहने ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

सही सैंडल का चुनाव करें

Istockphoto 1239718054 612X612 1
Sandal. Credit- istock.

साड़ी को एक अच्छी सैंडल के साथ पेयर करना बहुत जरूरी है. साड़ी के साथ आप कोई जूती, मोजरी या हील सैन्डल पहन सकती हैं. सैन्डल का चुनाव करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप जो भी सैन्डल चुने वो आरामदायक हो.

सही ब्लाउज चुनें

Istockphoto 1487690378 612X612 1
Blouse. Credit- istock.

एक अच्छा और ट्रेंडिंग ब्लाउज, सिम्पल साड़ी को भी बहुत सुंदर बना देता है, इसलिए अपनी साड़ी के साथ सही ब्लाउज का चुनाव करें. आप बाजार में मिलने वाला रेडिमेट ब्लाउज भी खरीद सकती हैं या फिर ब्लाउज पीस को किसी नई स्टाइल में स्टिच भी करवा सकती हैं.

Also read: Latest Earrings Design: सावन और हरियाली तीज पर पहने ये ट्रेंडी झुमके, लगेंगी बेहद खूबसूरत

पहने हरी चूड़ियां

Istockphoto 1126930859 612X612 1
Green glass bangles. Credit- istock.

सावन के महीने में हरी चूड़ियां पहनने का विशेष महत्व होता है, इसलिए सावन में अपनी हरी साड़ी के साथ हरी चूड़ियां जरूर पहने. हरी चूड़ियों को आप सुंदर कंगनों के साथ जोड़ कर भी पहन सकती हैं.

Also see: बच्चों से प्यार और डांट में बनाए बैलेंस, अपनाएं ये सुझाव

गहने पहने

Istockphoto 1276727212 612X612 1
Gold necklace. Credit- istock.

साड़ी के साथ गहने बहुत अच्छे लगतें हैं, इसलिए अगर आप सावन के दौरन किसी पूजा में शामिल हो रही हैं तो, गहने पहन सकती हैं. ये आपके लुक को पूरा करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें