Shardiya Navratri 2023 Dandiya Garba : डांडिया को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह रहता है. इन दिनों में उन्हें सजने-संवरने का खास मौका मिल जाता है. अगर आप भी इस नवरात्रि डांडिया नाइट में जाने की सोच रही हैं और भीड़ में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो इन पारंपरिक ड्रेस को कैरी कर महफिल की जान बन सकती हैं.
चनिया चोली गुजरात की पारंपरिक पोशाक है. गुजराती महिलाओं को उनकी इस पारंपरिक पोशाक चनिया चोली या घाघरा चोली में आपने जरूर देखा होगा, जिसके साथ एक रंग-बिरंगी ओढ़नी या चुन्नी भी होती है. इस बार डांडिया नाइट में आप भी कुछ ऐसा ही पहन कर सकती हैं. आप चनिया चोली या फिर घाघरा के साथ चोली ट्राइ कर सकती हैं.
पाटन पटोला साड़ी, हथकरघे से बनी एक प्रकार की साड़ी है, जो गुजरात के पाटण में बनायी जाती है. ये रेशम के सूत को रंग कर तैयार किये जाते हैं. इनमें आप कई प्रकार के रंग देख सकती हैं. इसे आप हल्के-हल्के आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं. इसके अलावा आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ भी इसे कैरी कर सकती हैं.
मिरर वर्क लहंगा-चोली गरबा नाइट के लिए परफेक्ट हो सकता है. इसे पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी. इसके अलावा यह आपको गुजराती लुक देगा. इसके साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और फूलों का एक गजरा लगा सकती हैं. इसके अलावा आप इस पर चुन्नी के कई अलग-अलग डिजाइन्स ले सकती हैं.
चानियो गुजराती महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला एक रंगीन पेटीकोट या स्कर्ट जैसा परिधान है. चानियो पर धागे का काम किया जाता है और इसकी डिजाइन सबसे अलग नजर आती है. तो, गरबा नाइट पर आप चानियो और कुर्ता ट्राइ कर सकती हैं. इसके अलावा आप कोई स्कर्ट और टॉप के साथ भी इसे पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.
Also Read: Shardiya Navratri 2023 : नवरात्रि में क्या आपने भी रखा है उपवास, जानिए फलाहारी करने के फायदे