Shardiya Navratri 2020, Durga Maa Ka Prasad : आज से नौ दिवसीय दुर्गा पूजा शुरू हो गया है. नवरात्र में हर दिन मां को विशेष भोग अर्पित किया जाता है. नवरात्रि में मां के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. आइए जानते है कि हर दिन माता रानी को कौन सा प्रसाद चाढ़ाया जाता है. अगर आप प्रथम दिन से यह भोग देवी को नहीं चढ़ा सके हैं तो नवरात्रि के अंतिम दिन सभी का एक साथ भोग लगा कर भी मां को आप प्रसन्न कर सकते हैं.
प्रथम नवरात्रि के दिन मां के चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करने से आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है. तथा शरीर निरोगी रहता है.
दूसरे नवरात्रि के दिन मां को शक्कर का भोग लगाएं व घर में सभी सदस्यों को दें. इससे आयु वृद्धि होती है.
Also Read: Shardiya Navratri 2020 : ऐसे करें मां के नौ स्वरूपों का मंत्र जाप, जानें प्रार्थना और स्तुति भीतृतीय नवरात्रि के दिन दूध या दूध से बनी मिठाई खीर का भोग मां को लगाकर ब्राह्मण को दान करें. इससे दुखों की मुक्ति होकर परम आनंद की प्राप्ति होती है.
मां दुर्गा को चौथी नवरात्रि के दिन मालपुए का भोग लगाएं. और मंदिर के ब्राह्मण को दान दें. जिससे बुद्धि का विकास होने के साथ-साथ निर्णय शक्ति बढ़ती है.
Also Read: Navratri 2020 : ‘श्री दुर्गा देवी दही समर्पयामि’ फूल, अक्षत, दुध, दही, घी अर्पित करते समय जपे ये मंत्र, जानें पूरी पूजा विधिनवरात्रि के पांचवें दिन मां को केले का नैवैद्य चढ़ाने से शरीर स्वस्थ रहता है.
छठवीं नवरात्रि के दिन शहद का भोग लगाएं, जिससे आकर्षण शक्ति में वृद्धि होगी.
सातवें नवरात्रि पर मां को गुड़ का नैवेद्य चढ़ाने व उसे ब्राह्मण को दान करने से शोक से मुक्ति मिलती है एवं आकस्मिक आने वाले संकटों से रक्षा भी होती है.
नवरात्रि के आठवें दिन माता रानी को नारियल का भोग लगाएं व नारियल का दान कर दें. इससे संतान संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
नवरात्रि की नवमी के दिन तिल का भोग लगाकर ब्राह्मण को दान दें. इससे मृत्यु भय से राहत मिलेगी. साथ ही अनहोनी होने की घटनाओं से बचाव भी होगा.
Posted By : Sumit Kumar Verma