Shivaji Jayanti 2022, Shivaji Maharaj Aarti: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी को मनाई जाएगी. यह छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती है. छत्रपति शिवाजी महाराज एक बहादुर, बुद्धिमान और निडर शासक थे. धार्मिक अभ्यासों में उनकी काफी रुचि थी. शाहजी भोंसले की पत्नी जीजाबाई की कोख से शिवाजी का जन्म 19 फरवरी, 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. वह सभी कलाओं में माहिर थे, उन्होंने बचपन में राजनीति एवं युद्ध की शिक्षा ली थी.
स्वातंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर सदा ही छत्रपति शिवाजी महाराज को आपना आराध्य मानते थे. पंद्रह वर्ष की आयु से राष्ट्र स्वतंत्रता आंदोलन के लिए किशोर और युवाओं को संगठित करने का कार्य जब शुरू किया तो छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती उत्सव का आयोजन किया. 1902 में वीर सावरकर ने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज में प्रवेश लिया तो वहां उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए आरती की रचना की. जिसे छात्रावास में नियमित गाया जाता था. यहां देखें छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती पर ऐसे करें उनकी आरती
जयदेव जयदेव जय जय शिवराया !
या या अनन्य शरणा आर्यां ताराया !!धृ!!
आर्यांच्या देशावरि म्लेंच्छांचा घाला
आला आला सावध हो भूपाला
सद् गदिता भूमाता दे तुज हाकेला
करुणारव भेदुनि तव ऱ्हिदय न कां गेला?…..१
श्री जगदंबा जीस्तव शुंभादिक भक्षी
दशमुख मर्दुनी जी श्रीरघुवर संरक्षी
ती पूता भूमाता म्लेंच्छाही छळता
तुजविण शिवराया तिज कोण दुजा त्राता?…….२
त्रस्त अम्हि दीन अम्हि शरण तुला आलो
परवशतेच्या पाशी मरणोन्मुख झालो
साधु परित्राणाया दुष्कृती नाशाया
भगवन् भगवतगीता सार्थ कराया या……….३
ऐकुनिया आर्यांचा धावा गहिवरला
करुणोक्ते स्वर्गी श्री शिवनृप गहिवरला
देशास्तव शिवनेरी घेई देहाला
देशास्तव रायगडी ठेवी देहाला
देशस्वातंत्र्याचा दाता जो झाला
बोला तत् श्रीमत्शिवनृप् की जय बोला……….४
बोला शिवाजी महाराज की … जय !!