15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरियड्स शुरू होने के बाद आखिर क्यों नहीं बढ़ती लड़कियों की हाइट, जानें वजह

Short Height Girl Problems: लंबी हाइट एक अच्छी पर्सनालिटी के साथ-साथ आत्मविश्वास को बढ़ाता है. इससे लड़कियों की सुंदरता में दूर से ही छलकती है, लेकिन लड़कों की तुलना में लड़कियों की हाइट ग्रोथ जल्द ही रूक जाती है. इसके पीछे कई कारण है, विस्तार से जानें लें

Short Height Girl Problems: इन दिनों लड़कियों की ग्रोथ में अचानक कमी आ गई है. लड़कियों की ग्रोथ लड़कों के मुकाबले वैसे भी कम होती है, लेकिन लड़कियों के शरीर में हार्मोन बदलाव के कारण उनकी हाइट 14 से 15 साल की उम्र के बाद बढ़नी बेहद कम हो जाती है. ऐसा क्यों होता है ये जानना हम सब के लिए बेहद जरूरी है.

किस उम्र में रुक जाती है ग्रोथ?

लड़कियों की हाइट बचपन में काफी तेजी से बढ़ती है और जैसे ही वह प्यूबर्टी में पहुंचती हैं, उनकी ग्रोथ फिर तेजी से बढ़ता है. लड़कियां 14 से 15 साल की उम्र में या मेंस्ट्रुएशन की शुरुआत होने पर अचानक उनकी हाइट बढ़ना कम हो जाती है या रूक जाती है. ऐसे में अगर अपकी बेटी की हाइट बढ़ना कम हो जाएं तो विशेषज्ञ कहते हैं कि आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए, उनकी सलाह लेनी जरूरी है.

प्यूबर्टी ग्रोथ को कैसे करता है प्रभावित

अधिकतर लड़कियों में 8 से 13 साल की उम्र में प्यूबर्टी की शुरुआत होती है और 10 से 14 साल की उम्र के बीच उनकी लंबाई तेजी से बढ़ती है. जानकारी के अमुसार पहले पीरियड्स के एक या दो साल के बाद लड़कियां 1 से 2 इंच ही बढ़ पाती है. इस दौरान वह अपनी बालिग हाइट तक पहुंचती है. जबकि बहुत सी लड़कियां 14 से 15 साल की उम्र तक अपनी एडल्ट हाइट तक पहुंच जाती है. इस दौरान इस का भी ख्याल रखना चाहिए कि अगर 15 साल की उम्र में भी आपकी बेटी के पीरियड्स शुरू नहीं हुए हैं तो इसके लिए अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें.

ब्रेस्ट साइज और प्यूबर्टी के बीच संबंध

ब्रेस्ट साइज बढ़ने में औक प्यूबर्टी के बीच एक संकेत होता है, जिससे कारण लड़कियों के पीरियड्स शुरू होने के 2 साल पहले से ही ब्रेस्ट साइज बढ़ने लगता है. कुछ लड़कियों में पीरियड्स शुरू होने के एक साल के बाद ब्रेस्ट बड्स नजर आने लगते हैं. वहीं, कुछ लड़कियों में मेंस्ट्रुएशन के 3-4साल के बाद तक भी ब्रेस्ट साइज का विकास शुरू नहीं हो पाता

लड़कियों की औसत ऊंचाई क्या है?

सेंटर्स फोर डिजीज कंट्रोल और प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, 20 वर्ष और उससे अधिक उम्र की वयस्क महिलाओं की एवरेज हाइट 63.7 इंच होती है, जो कि सिर्फ 5 फुट 4 इंच है.

Also Read: Knee Pain Home Remedies: इन उपायों से दूर होगी घुटनों का दर्द और सूजन
हाइट में जेनेटिक्स भूमिका

बच्चों की हाइट आमतौर पर जेनेटिक्स के आधाक पर देखा जाता है कि जिनके माता पिता लंबे है उनके बच्चे की लंबाई भी लंबी होती है, जबकि कम हाइट के माता के बच्चे भी ज्यादातर छोटे हाइट के ही रहते हैं. जिसे जेनेटिक्स हाइट कहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें