Signs of a Fake Friend : हमारे जीवन में कुछ लोग हमारे साथ होते हैं लेकिन क्या वे सच में हमारे दोस्त होते हैं? कभी-कभी हम ऐसे लोगों के बीच फंसे होते हैं जो हमारे सामने मुस्कुराते हैं लेकिन अंदर ही अंदर हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जो आपको यह समझने में मदद करेंगे कि आपके आस-पास कौन आपका दोस्त है और कौन सिर्फ दिखावा कर रहा है.
तरक्की से दु:खी होने वाले लोग
जो लोग आपके साथ रहते हुए भी आपकी सफलता से खुश नहीं होते है वे अंदर ही अंदर आपसे नफरत कर रहे होते हैं. ऐसे लोग कभी भी आपकी मेहनत और सफलता को स्वीकार नहीं करते हैं. आपके सामने वे मुस्कुराते हैं लेकिन जब आप अपनी तरक्की के बारे में बताते हैं तो उनका चेहरा उदास हो जाता है. ऐसे लोग आपके दोस्त नहीं हो सकते क्योंकि वे आपकी खुशियों में खुश नहीं होते हैं.
हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश
ऐसे लोग जो आपके किसी भी काम में कोई ना कोई कमी निकालते रहते हैं और आपके अंदर निगेटिव बातों को भरने की कोशिश करते है वह कभी आपके मित्र नहीं हो सकते हैं. जब भी आप अपनी सफलता की बात करेंगे तो वह उसे हल्का कर देने वाले शब्दों में कहेंगे, ‘यह तो कोई बड़ी बात नहीं है’. इस प्रकार के लोग हमेशा आपकी मेहनत को महत्व नहीं देते और आपको छोटा दिखाने की कोशिश करते हैं.
Also Read : Happy Married life Tips : शादी से पहले पार्टनर से पूछें ये 5 सवाल, ताकि मिले खुशहाल जीवन
एहसान नहीं मानेगा
ऐसे इंसान की आप कितनी भी मदद कर लें. वह आपका एहसान नहीं मानेगा. एहसान तो दूर की बात ऐसे इंसान आपकी तारीफ भी नहीं करेंगे. इस तरह का इंसान को आपको कभी भी धोखा दे सकता है. सबसे अच्छा है कि आप इस तरह के इंसान से दूर रहें.
यह भी पढ़ें- Relationship Tips: रिश्ते में दीमक का काम करती हैं ये 5 गलतियां, नफरत में बदल जाता है प्यार