Camphor for Skin Care: शायद ही कोई ऐसा हो जिसे कपूर के बारे में मालूम न हो. आमतौर पर हम सभी ने इसका इस्तेमाल पूजा पाठ के दौरान किया है. कपूर जितना पूजा पाठ में काम आता है क्या आप जानते हैं इसके फायदे हमारी स्किन के लिए भी उतने ही हैं. आयुर्वेद के अनुसार इसका इस्तेमाल कर आप स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आप इसका इस्तेमाल स्किन केयर रूटीन में करते हैं तो इससे आपकी त्वचा और भी ज्यादा खूबसूरत और ग्लोइंग हो सकती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कपूर के आपकी स्किन पर होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
क्यों खास है कपूर?
कपूर से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आयी हैं जिसमें यह पाया गया है कि इसमें आपको एंटी इन्फ्लामेटरी और हीलिंग प्रॉपर्टीज पायी जाती हैं. इसके रेगुलर इस्तेमाल से आपकी त्वचा में होने वाली खुजली, इरिटेशन और जलन जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. अगर आपको आये दिन एक्ने की समस्या होती रहती है तो कपूर के इस्तेमाल से आप इससे भी छुटकारा पा सकते हैं. चलिए कपूर को स्किन के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं जानते हैं विस्तार से.
Also Read: Beauty Tips: चेहरा हमेशा दिखेगा जवान, इस तरह से बूस्ट करें कोलेजन प्रोडक्शन
एक्ने से राहत दिलाएगा कपूर
अगर आपके चेहरे पर आये दिन कील-मुंहासे आते रहते हैं तो ऐसे में आप कपूर का इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं. जब हमारे चेहरे पर एक्ने की समस्या होती है तो ऐसे में वह आपके चेहरे पर दाग-धब्बे भी छोड़ देती है. अगर आपकी इस तरह की समस्या है तो आप इनसे छुटकारा पाने के लिए कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा सीबम का प्रोडक्शन होता है तो कपूर इसे भी कंट्रोल करने में आपकी मदद करता है. ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स से छुटकारा पाने में भी यह आपकी मदद कर सकता है. स्किन सेल्स को रिपेयर करके यह आपकी त्वचा को ग्लोइंग भी बनाता है.
फाइन लाइन्स से पाएं छुटकारा
कई रिपोर्ट्स के अनुसार अगर आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स है तो इससे छुटकारा पाने में भी कपूर आपकी काफी मदद कर सकता है. कई रिपोर्ट्स के अनुसार कपूर में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज भी पाए जाते हैं. कपूर में कोलेजन बूस्ट करने वाले प्रॉपर्टीज भी पाए जाते हैं जिस वजह से यह आपकी स्किन से फाइन लाइन्स को हटाने में भी आपकी मदद करता है. फाइन लाइन्स को दूर करने के लिए आपको कपूर को नारियल तेल में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं.
Also Read: Beauty Tips: चेहरे की रंगत को बेहतर बनाएंगे ये टिप्स, चमक देख उड़ जाएंगे सभी के होश
टैनिंग रिमूव करने में मदद
जब आप अपने ज्यादातर समय को घर से बाहर बिताते हैं तो ऐसे में आपको टैनिंग की समस्या हो सकती है. ऐसे में अगर आपको भी टैनिंग की समस्या हुई है तो कपूर आपकी काफी मदद कर सकता है इससे छुटकारा पाने में. कपूर से इस्तेमाल कर आप टैनिंग से राहत पाने के साथ ही अपनी स्किन टोन को भी बेहतर बनाने में कर सकता है. टैनिंग को दूर करने के लिए आपको कपूर को शहद में मिलकर इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना करना पड़ेगा. ऐसा करने से आपकी स्किन मॉइस्चराइज होने के साथ ही साफ भी हो जाती है.
चेहरे से दाग-धब्बों को दूर करने में
अगर आपके चेहरे पर काफी ज्यादा दाग-धब्बे हो गए हैं तो इनसे छुटकारा पाने के लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आपको कपूर के एक क्यूब को एक चौथाई हिस्से को काट कर उसे बादाम के तेल में मिलाकर रात में सोने से पहले अपने पूरे चेहरे पर लगा लें. रेगुलर बेसिस पर ऐसा करने पर आपकी त्वचा से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं.
Also Read: Skin Care Tips: खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकेगी दुनिया, सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें