18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skin Care Tips: डार्क सर्कल की समस्या से तुरंत छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

Skin Care Tips: अगर आपके आंखों के नीचे भी काले घेरे हैं और आप इसे हटाने के लिए घरेलू उपायों की खोज कर रहे हैं, तो यहां कुछ ऐसे उपाय दिए जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

Skin Care Tips: आंखों के नीचे काले घेरे किसी को भी पसंद नहीं होते हैं, ये व्यक्ति की खूबसूरती को कम कर देते हैं, जिससे व्यक्ति का आत्मविश्वास भी कम हो जाता है. आंखों के नीचे काले घेरे आने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें अधिक तनाव लेना, कम सोना और जेनेटिक कारण भी शामिल होते हैं. कई महिलाएं मेकअप के इस्तेमाल से इन काले घेरों को कवर कर लेती हैं, लेकिन यह कोई स्थाई समाधान नहीं है. कई ऐसे घरेलू उपाय भी हैं जिनसे आंखों के नीचे आने वाले काले घेरों को कम किया जा सकता है. अगर आपके आंखों के नीचे भी काले घेरे हैं और आप इसे हटाने के लिए घरेलू उपायों की खोज कर रहे हैं, तो यहां कुछ ऐसे उपाय दिए जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

आलू का करें इस्तेमाल

Istockphoto 545275640 612X612 1
Credit-istock

आंखों के नीचे से काले घेरे हटाने के लिए आप आलू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट पाया जाता है, जो चेहरे के रंग में निखार लाता है. डार्क सर्कल हटाने के लिए आप आलू को पतले-पतले स्लाइस में काटकर 30 से 35 मिनट तक फ्रिज में रख दें और फिर इसे अपनी आंखों पर 10 से 15 मिनट के लिए रखें.

Also read: अंडा या नारियल तेल, बालों के लिए क्या है बेहतर?

Also read: Chhath Puja 2024: छठ पूजा के दिन चाहती हैं सबसे सुंदर दिखना? आज से ही लगाएं ये फेस पैक

गुलाब जल

Istockphoto 506873756 612X612 1
Credit-istock

आंखों से डार्क सर्कल हटाने के लिए आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आंखों पर गुलाब जल का इस्तेमाल करने के लिए आप रुई के टुकड़े में गुलाब जल लेकर अपनी आंखों में 10 से 15 मिनट के लिए रखें, इससे आंखों को ठंडक मिलती है और चेहरे का गहरा रंग हल्का होता है.

एलोवेरा जेल

Istockphoto 1690938591 612X612 1
Credit-istock

एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से भी आप अपने आंखों के नीचे से काले घेरे हटा सकते हैं. शुद्ध एलोवेरा जेल को अपनी आंखों के नीचे लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें और इसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को धो लें, एलोवेरा जेल के नियमित इस्तेमाल से आप डार्क सर्कल की इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

Also read: Hair Care Tips: बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान? कभी ना दुहराएं ये गलतियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें