17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skincare Tips: इस मौसम त्वचा हो रही है रुखी और बेजान, फॉलो करें ये 5 टिप्स

Skincare Tips : आधी सर्दी और आधी गर्मी वाले मौसम में त्वचा अक्सर बेरूखी और बेजान बन जाती है, ऐसे में आप फॉलो कर सकते है इस लेख में दी हुई हेल्थि स्किन केयर टिप्स को.

Skincare Tips : सर्दी और ठंडे मौसम में त्वचा का बेजान और रुखा होना एक सामान्य समस्या है, इस समय हवा में नमी कम हो जाती है, जिससे त्वचा से नमी उड़ने लगती है और वह सूखी, बेजान और बुरी तरह से डिहाइड्रेटेड हो सकती है, अगर आप भी इस मौसम में अपनी त्वचा के ड्राईनेस से परेशान हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ आसान और प्रभावी स्किनकेयर टिप्स लेकर आए हैं, जिनसे आप अपनी त्वचा को हेल्दी और हाइड्रेटेड रख सकते हैं:-

– हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें

सर्दी में त्वचा को नमी की ज़रूरत ज्यादा होती है, इसलिए एक अच्छा हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर चुनें, ऐसा मॉइश्चराइजर जो गहरे स्तर पर नमी प्रदान करे, आपकी त्वचा को सूखने से बचाएगा, आप अपनी त्वचा के प्रकार के हिसाब से क्रीम या लोशन का चुनाव कर सकते हैं, जिनकी त्वचा बहुत ज्यादा सूखी होती है, उन्हें भारी क्रीम या बटर-आधारित उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए.

Also read : Weight Loss Recipe: तेजी से घटेगा वजन घर और बनाएं ये रोस्टेड वेज सैलेड, जानें विधि

– संतुलित आहार और पानी का सेवन बढ़ाएं

कभी-कभी त्वचा की समस्याएं शरीर के भीतर से शुरू होती हैं, इस मौसम में पानी का सेवन कम हो जाता है, जिससे त्वचा डिहाइड्रेटेड हो सकती है, इसलिए दिनभर में पर्याप्त पानी पीना बेहद जरूरी है, इसके अलावा, अपने आहार में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल करें जो त्वचा को पोषण दें, जैसे कि ओमेगा-3 फैटी ऐसिड से भरपूर मछली, नट्स, और ताजे फल व सब्जियां.

Also read : Vidur Niti: यहां पढ़ें विदुर के कहे 10 कोट्स, पढ़िए

– गर्म पानी से नहाने से बचें

गर्म पानी से स्नान करने से त्वचा की प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है, जिससे वह और अधिक सूखी और खुरदुरी हो सकती है, ठंडे या गुनगुने पानी से नहाना ज्यादा बेहतर है, और नहाने के बाद तुरंत मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें, इससे त्वचा पर नमी बनी रहती है.

– मुलायम स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चयन करें

सर्दी में आपकी त्वचा और भी संवेदनशील हो जाती है, इसलिए ऐसे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का चुनाव करें जो बिना किसी हार्श कैमिकल्स के हों, शराब और परफ्यूम वाले उत्पादों से बचें, क्योंकि ये त्वचा को और भी ड्राई बना सकते हैं, इसके बजाय, हाइड्रेटिंग फेस वॉश और न्यूट्रल pH वाले उत्पादों का इस्तेमाल करें.

Also read : Socrates Quotes: जीवन में हो जाएंगे सफल आप भी फॉलो करें सुकरात के कहे ये 10 कोट्स

– स्किन केयर रूटीन में एक्सफोलिएशन को जोड़ें

सर्दी में त्वचा की परतें मोटी हो जाती हैं और डेड सेल्स जमा हो जाते हैं, जिससे त्वचा बेजान दिखने लगती है, इसलिए हफ्ते में 1-2 बार हल्के एक्सफोलिएटर्स का इस्तेमाल करें, इससे त्वचा पर जमी गंदगी और डेड सेल्स हट जाएंगे और त्वचा को ताजगी मिलेगी, ध्यान रखें, ज्यादा चुभते स्क्रब का इस्तेमाल न करें, इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है.

Also read :CV Raman Quotes: यहां पढ़ें सीवी रमन के कहे 10 मोटिवेशनल कोट्स को, पढ़िए

Also see : Parenting Tips: अपने बच्चों को जंक फूड से रखें दूर, जानें क्या है तरीका

इन आसान स्किनकेयर टिप्स को फॉलो कर आप सर्दियों में भी अपनी त्वचा को चमकदार, मुलायम और हाइड्रेटेड रख सकते हैं, अपनी त्वचा को नमी और पोषण देने से न सिर्फ उसकी सेहत बेहतर होगी, बल्कि आप इस मौसम में भी खूबसूरत और ताजगी से भरपूर नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें