Skincare Tips: सर्दियों के इन दिनों में त्वचा पर खुजली और लाल दाने निकल आना एक सामान्य समस्या है, जो कई कारणों से उत्पन्न हो सकती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जो सर्दियों के इन दिनों में इस तरह की किसी भी स्किन से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. आज हम आपको स्किन में होने वाली खुजली के कारण और इससे बचाव के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.
ड्राई स्किन
सर्दियों में नमी की कमी के कारण स्किन ड्राई हो जाती है, जिससे खुजली होने लगती है और लाल दाने निकल सकते हैं. अगर आप इस मौसम में इस तरह की समस्या से बचे रहना चाहते हैं तो आपको साफ-सफाई का ध्यान अच्छी तरह से रखना बहुत जरूरी होता है. इस बात का ख्याल रखें कि जिन बिस्तरों पर रात में आप सो रहे हों वे साफ हों. केवल यहीं नहीं अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.
स्किनकेयर से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे
स्केबीज इन्फेक्शन
सर्दियों में स्केबीज इन्फेक्शन के मामले बढ़ जाते हैं, जिसमें छोटे-छोटे दाने और खुजली होती है. यह सफाई न रखने से और प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में रहने से फैलता है. जानकारों के अनुसार, इस संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना जरूरी हो जाता है.
सोरायसिस
सोरायसिस एक स्किन से जुडी बीमारी है, जिसमें ड्राई स्किन, खुजली और लाल दाने होते हैं. सर्दियों में इसके लक्षण बढ़ सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, स्ट्रेस, ठंडा मौसम, ड्राई स्किन, वैक्सीनेशन, अपर रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन इसके प्रमुख कारण हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: जमी हुई गंदगी की वजह से डल पड़ गया चेहरा? घर पर ही इस तरह करें त्वचा को साफ
हाइव्स
पित्ती या ‘हाइव्स’ एक एलर्जिक स्किन रिएक्शन है, जिसमें स्किन पर लाल खुजलीदार दाने हो जाते हैं. ठंड का मौसम भी इसका एक कारण हो सकता है. जानकारों के अनुसार, सर्दियों में पित्ती की समस्या बढ़ सकती है.
एक्जिमा
सर्दियों में एक्जिमा के लक्षण बढ़ सकते हैं, जिसमें स्किन पर खुजली, सूखापन और लाल चकत्ते होते हैं. जानकारों के अनुसार, ठंड के मौसम में स्किन की नमी बनाए रखना महत्वपूर्ण है, ताकि एक्जिमा के लक्षणों को कम किया जा सके.
समस्या से कैसे बचें?
अगर आप सर्दियों के इन दिनों में होने वाली इस तरह की किसी भी समस्या से बचकर रहना चाहते हैं तो आपको मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करना चाहिए. पेट्रोलियम जेली, मिनरल ऑइल या वैसलीन जैसे हाई ऑइल कंटेंट वाले मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है. केवल यहीं नहीं, आपके लिए साफ-सफाई का ख्याल रखना भी इतना ही जरूरी हो जाता है. साफ कपड़े पहनें और साफ बिस्तर पर सोएं.