11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snake Bite Remedies: सांप के काटने पर क्या करें और क्या न करें, यहां है पूरी जानकारी

Snake Bite: सांप के काटने पर तुरंत सही उपचार नहीं किया जाए तो जान भी जा सकती है. सांप के काटने पर अक्सर लोग घबरा जाते हैं, और समझ नहीं पाते क्या करें और कैसे करें. ऐसी स्थिति में सबसे पहले आप नजदीक के अस्पताल जाएं.

Snake Bite Home Remedies: बरसात के मौसम में ज्यादातर सांप सड़कों पर और घरों के अंदर नजर आने लगते हैं. जिसके कारण इन दिनों सांप के काटने का मामला बढ़ जाता है. ऐसे मामले ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखने को मिलाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल सांप के काटने से 7 लाख लोगों की मौत हो जाती है. ऐसे में कई बार सांप के काटने पर हम समझ नहीं पाते की क्या करें और न करें, या कहां इलाज के लिए ले जाएं, इस लेख में हम आपको बताएंगे की सांप के काटने पर सबसे पहले आपको क्या और कैसे करना है.

सांप की कई प्रकार की प्रजातियां होती हैं. जिनमें से कुछ भयंकर विषैले और कुछ कम विषैले होते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर वर्ष सांप के काटने से 7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है. एक्सपर्ट का मानना है कि सांप के काटने पर तुरंत सही उपचार नहीं किया जाए तो उसकी जान भी जा सकती है. सांप के काटने पर अक्सर लोग घबरा जाते हैं, और समझ नहीं पाते क्या करें और कैसे करें.

कैसे पहचने सांप ने काटा है


सांप के काटने पर उसके जहरीले दांतों का जहर मांस के अंदर घुस जाता है, वही जहर धीरे- धीरे खून के जरीए पूरे शरीर में फैल जाता है. माना जाता है कि सांप जहर 3 घंटे में पूरे शरीर में फैल जाता है. इस समय सही इलाज किया जाए तो सांप के जहर को फैसने से रोका जा सकता है और खत्म किया जा सकता है.

Also read: Snake In Dream: सपने में सांप का दिखना शुभ या अशुभ, जानें इन संकेतों का महत्व

Istockphoto 499519605 612X612 1
Snake

सांप के काटने क्या करें प्राथमिक उपचार

  1. WHO के अनुसार, अगर सांप काट ले तो पीड़ित को तुरंत उसे तुरंत दूसरे जगह पर ले जाएं. आस-पास शांति बनाए रखें. आस- पास के हॉस्पिटल का पता करें
  2. शरीर में अगर कुछ भी सामान पहने है जैसे- छल्ले, पायन, कंगन, कडा या अंगूठी पहने हो तो निकाल दें. क्योंकि सूजन आने पर ये चीजें नुकसान पहुंचा सकती हैं.
  3. जिसको सांप ने काटा है उसका हौसला बढ़ाएं. क्योंकी कई बार ऐसा भी सांप काट लेता है जो विषैला ना हो. इसलिए घबराहट से बचना है.
  4. पीड़ित को हौसला दें और व्यक्ति को स्थिर करें. तुरंत किसी वाहन की मदद से पास के अस्पताल ले जाएं.
    पारंपरिक चिकित्सा विधियों, झाड़- फूक और अंधविश्वास से बचे
  5. अधिक दर्द होने पर पेरासिटामोल गोली का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  6. अगर पीड़ित को उल्टी हो तो घबराएं नहीं. सांप के काटने पर ऐसा संभव है, और ये जरूरी भी है ताकी विश बाहर निकल जाए.

सांप के काटने पर क्या करें घरेलू उपाय

  1. सांप के काटने पर प्रभावित हिस्से पर दो दांतों के निशान दिखाई देंगे.
  2. सबसे पहले किसी बिना सुई के इंजेक्शन की मदद से जहर बाहर निकालें.
  3. कोशिश करें कि पीड़ित जल्द से जल्द उलटी करें, ताकी जहर का आसर कम हो सके.
  4. पीड़ित तो अधिक से अधिक बार गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी करवा लें. ऐसा करने से सांप के जहर का असर कम होगा.
  5. कंटोला की सब्जी को पीसकर उस जगह पर तुरंत लगाएं या थोड़ा सा लहसून पीसकर उसमें शहद मिला लें और उस स्थान पर लगाने से सांप के जहर का असर कम हो सकता है.
जहरीले सांप
जहरीले सांप

Also read: Trendy Ring: जानिए किन दोषों को दूर करती है सांप वाली अंगूठी

सांप के काटने पर क्या न करें

  1. सांप को न उठाएं और न ही उसे पकड़ने की कोशिश करें, कभी भी जहरीले सांप को न छुएं, चाहे वह मरा हुआ सांप हो या उसका कटा हुआ सिर ही क्यों न हो.
  2. काटने पर लक्षण दिखने का इंतजार न करें, तुरंत डॉक्टर से मदद लें.
  3. टूर्निकेट न लगाएं.
  4. घाव को चाकू से न काटें या किसी भी तरह से न काटें
  5. जहर को चूसने की कोशिश न करें
  6. बर्फ न लगाएं या घाव को पानी में न डुबोएं
  7. दर्द निवारक के तौर पर शराब न पिएं
  8. दर्द निवारक (जैसे एस्पिरिन, इबुप्रोफेन, नेप्रोक्सन) न लें
  9. बिजली का झटका न दें या लोक उपचार न करें.

Note: यहां दिए गए सभी उपाय घरेलू हैं आप इन पर निर्भर ना रहें. इनसे जहर कम हो सकता है लेकिन सिर्फ इनका भोरसा नहीं किया जा सकता. मरीज को तुरंत किसी पास के अस्पताल लेकर जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें