Sonu Sood Thali: कोरोना काल में लोगों के बीच मसीहा बनकर उभरें. फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाने वाले सोनू की असल जिंदगी में दरियादिली के सभी मुरीद हैं. सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर के लोगों के साथ जुड़े रहते हैं. सोनू सूद की लोकप्रियता का आलम यह है कि उनके नाम पर देश की सबसे बड़ी थाली का नाम रखा गया है. सोनू ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस थाली के साथ एक फोटो शेयर की है.
इन फोटो में आप देख सकते हैं कि सोनू सूद एक बहुत बड़ी बिरयानी से भरी थाली के पास खड़े होकर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोनू सूद ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि- भारत की सबसे बड़ी खाने की थाली का नाम अब मेरे नाम सोनू सूद पर रखा गया है. एक शाकाहारी व्यक्ति जो बहुत कम खाना खाता है, उसके नाम पर 20 लोगों की खाने की थाली कैसे हो सकती है.
सोनू सूद को यह अनोखा सम्मान हैदराबाद के जिसमत जेलमंडी ने दिया है. सोनू सूद के नाम पर ‘इंडियाज बिगेस्ट प्लेट’ का नाम रखा गया है. होटल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने सोनू सूद के सम्मान में लिखा,‘सर..आपका दिल सबसे बड़ा है. हमें इस थाली के लिए आपसे बेहतर नाम नहीं मिल सकता था. हैदराबाद में आने के लिए आपका बहुत धन्यवाद, हम सभी को बेहद खुशी हुई कि आप यहां हमारे बीच आए.‘
आपको बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन में आम जनता के बीच काफी मशहूर हुए. मुंबई में फंसे भारत के विभिन्न राज्यों के मजदूरों को उन्होंने बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिए मंजिल तक पहुंचाया है. सोनू ने वैसे तो बॉलीवुड में अपनी शुरूआत एक अभिनेता के रूप में कि थी, पर 2010 में रिलीज दबंग में उनके द्वारा निभाए गए खलनायक कि भूमिका को लोगों ने काफी पसंद किया और बाद में उन्होंने शूटआउट एट वडाला और एंटरटेंमेंट जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया.