18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Skincare: गर्मियों में ऐसे रखें अपने स्किन का ख्याल, जरूर लगाएं एलोवेरा, त्वचा को मिलेगी ठंडक

Summer Skincare, Aloe Vera Benefits For Face In Summer: अगर आप गर्मियों में एलोवेरा को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें, तो इससे आपको त्वचा को स्वस्थ रखने में काफी मदद मिल सकती है. यह गर्मियों के दौरान होने वाली कई स्किन प्रॉबल्म्स से आपको बचाने और उनसे छुटकारा पाने में मदद मदद कर सकता है.

Summer Skincare, Aloe Vera Benefits For Face In Summer: गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. गर्मी की चिलचिलाती धूप के कारण त्वचा सुस्त और बेजान हो जाती है. ऐसे में त्वचा का अधिक ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है. अगर आप गर्मियों में एलोवेरा को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें, तो इससे आपको त्वचा को स्वस्थ रखने में काफी मदद मिल सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि यह गर्मियों के दौरान होने वाली कई स्किन प्रॉबल्म्स से आपको बचाने और उनसे छुटकारा पाने में मदद मदद कर सकता है.

यहां जानें गर्मियों में एलोवेरा के फायदे

एलोवेरा जेल से दाग धब्बे हटाए

गर्मियों के मौसम में आप कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाते हैं. इस मौसम में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. पिंपल के दाग, स्किन टोन की परेशानी या फिर पिगमेंटेशन यानि झांईं की समस्या में भी एलोवेरा जेल बहुत फायदा करता है रोज सुबह शाम एलोवेरा जेल लगाने से सभी तरह के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं और आपकी स्किन ग्लो करने लगती है.

गर्मियों में एलोवेरा जेल और तरबूज का इस्तेमाल करें

एक कप ताजे तरबूज के क्यूब्स लें. इन्हें ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड करें. अब तरबूज के रस को निकाल लें. इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद सादे पानी से धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें.

गुलाब जल में मिलाकर लगाएं

गुलाब जल और एलोवेरा दोनों ही शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं, जिससे यह त्वचा की गंदगी, हानिकारक बैक्टीरिया और और डेड स्किन आदि का सफाया करने में बुहत लाभकारी हैं. अगर आप गुलाब जल में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाते हैं, तो इससे त्वचा के कील-मुंहासे और दाग-धब्बो आदि की समस्या दूर करने में मदद मिल सकती है.

बालों के लिए भी फायदेमंद है एलोवेरा

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल हेयर ग्रोथ के लिए भी किया जाता है. कई लोग जिनकी आईब्रो हल्की होती हैं आइब्रो को मोटा करने के लिए जेल लगाते हैं. अगर एलोवेरा जेल को अरंडी के तेल में मिलाकर लगाया जाए तो इसका काफी तेजी से आपको फायदा मिलेगा. इससे नैचुरल तरीके से आपकी आईब्रो मोटी हो जाएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें