आगरा में 1631 और 1648 के बीच मुगल बादशाह शाहजहां के आदेश से अपनी पत्नी की याद में बनाया गया सफेद संगमरमर का एक विशाल मकबरा है. ताजमहल भारत में मुस्लिम कला का गहना है और दुनिया की सार्वभौमिक रूप से प्रशंसित उत्कृष्ट कृतियों और विरासत में से एक है. इसे दुनिया के के सात अजूबों में से एक माना जाता है. जानिए ताजमहल से जुड़ी कुछ खास बातें-
ताजमहल के ऊपर से प्लेन उड़ाने से क्यों मना किया जाता है ?
ताजमहल के ऊपर से हवाई जहाज को उड़ाने के लिए इसलिए मना किया जाता है क्योंकि यह एक नो फ्लाई जोन (No Fly Zone) है.
ताजमहल को नो फ्लाई जोन क्यों घोषित किया गया ?
ताजमहल को नो फ्लाई जोन इसलिए घोषित किया गया क्योंकि यह एक भौगोलिकल क्षेत्र है और इन क्षेत्रों में प्लेन उड़ाना सुरक्षित नहीं माना जाते हैं.
ताजमहल को बनाने के लिए कितना समय लगा ?
ताजमहल को पूरी तरह बनकर तैयार होने में 22 वर्ष का समय लगा
किस वर्ष में ताजमहल बनने की शुरुआत हुई ?
ताजमहल बनने की शुरुआत वर्ष 1632 में हुई थी.
ताजमहल को बनाने की शुरुआत किसने की थी ?
ताजमहल को बनाने की शुरुआत मुग़ल बादशाह शाहजहां ने की थी
ताजमहल का असली नाम क्या है ?
ताजमहल का असली नाम है रौजा – ए – मुनव्वर जिसका मतलब होता है जगमगाता हुआ मकबरा.
ताजमहल को शाहजहां ने किसके लिए बनाया था ?
शाहजहां ने ताजमहल को अपनी पत्नी मुमताज के लिए बनाया था.